मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के लिए लगभग पूरा बॉलीवुड एकजुट नजर आ रहा है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, क्वीन कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने एक वीडियो के जरिए लोगों से स्वच्छता की अपील की है।
आपने शायद ही सोचा होगा कि स्वच्छ भारत मिशन इस मुकाम तक पहुंच जाएगा कि गांव के बच्चों से लेकर महानगरों के लोग, नेता और सेलेब्रिटीज तक इसका हिस्सा होंगे। बुधवार को देश में स्वच्छता बनाए रखने की अपील करता एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन, ईशा कोप्पिकर, ओमकार कपूर और रवि किशन जैसे फेमस कलाकार दिखाए गए हैं।
वीडियो में कंगना रनौत को धन की देवी लक्ष्मी दिखाया गया है, वहीं अमिताभ बच्चन का वॉयस ओवर है। वीडियो मैसेज में अमिताभ ने कहा, “कहते हैं सुख-संपत्ति की देवी लक्ष्मी है, लक्ष्मी वहीं बस्ती हैं जहां स्वच्छता रहती है। आश्चर्य की बात तो यह है कि जहां एक तरफ हम लक्ष्मी की पूजा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ हम गंदगी फैलाते हैं। तो अगली बार कचरा फैलाने से पहले सोच लीजिए, कहीं लक्ष्मी जी आपसे रूठकर चली ना जाएं।”
आगे अमिताभ लोगों से कहते हैं, “मैं अमिताभ बच्चन आपसे सभी से विनती करता हूं कि कृपा करके अपने परिसर को, घर को, उसके आसपास के इलाके को साफ-सुथरा रखें। स्वच्छ भारत सिर्फ प्रधानमंत्री का ही नहीं हम सबका सपना होना चाहिए। समय आ गया है जब पूरे देश को एक साथ आकर इसमें योगदान करना चाहिए, ताकि भारत को एक क्लीन और ड्रीम कंट्री बना सकें।” देखें पूरी वीडियो-
