बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत पंजाब के कीरतपुर में आंदोलनरत किसानों के बीच फंस गईं। किसानों ने उनकी कार को चारों ओर से घेरकर जमकर नारे भी लगाए। इससे जुड़े वीडियो कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किये। वीडियो में एक्ट्रेस ने किसानों पर हमला करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि मुझे गालियां दी जा रही हैं और जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। कंगना रनौत ने वीडियो में कहा कि कार को घेरकर खड़े लोग अपने आपको किसान बता रहे हैं।
कंगना रनौत ने आंदोलनरत किसानों द्वारा कार घेरने पर वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा, “मैं हिमाचल से निकली हूं, क्योंकि मेरी फ्लाइट रद्द हो गई है। लेकिन पंजाब में आते ही एक भीड़ ने मुझे घेर लिया। वो खुद को किसान बता रहे हैं, मुझपर हमला कर रहे हैं, गंदी गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं।”
कंगना रनौत ने वीडियो में आगे कहा, “अगर मेरे साथ सिक्योरिटी न हो तो क्या हालात होंगे यहां के। इतनी सारी पुलिस है, इसके बाद भी मेरी गाड़ी को निकलने नहीं दिया जा रहा। क्या मैं कोई नेता हूं? क्या मैं कोई पार्टी चलाती हूं, ये क्या व्यवहार है?” कंगना रनौत ने वीडियो में दूसरों पर तंज कसते हुए कहा, “बहुत से लोग मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हैं और यह उसी का नतीजा है।”

खास बात तो यह रही कि कंगना रनौत ने किसानों से बातचीत की और वहां से निकल भी गईं। अपने एक वीडियो में कंगना रनौत किसान महिलाओं से बातचीत करती नजर आईं। इससे जुड़ा वीडियो भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया और लिखा, “प्यार सबकुछ जीत लेता है। सबने मुझे इन लोगों से बातचीत करने के खिलाफ सतर्क किया, लेकिन मैंने बात की।”
भीड़ से निकलने के बाद कंगना रनौत ने कहा, “मैं अपने शुभ चिंतकों से कहना चाहती हूं कि मैं सही-सलामत वहां से निकल आई।” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उनकी सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस व सीआरपीएफ का भी धन्यवाद किया। बता दें कि कंगना रनौत ने अपने एक बयान में किसानों को ‘आतंकी’, ‘खालिस्तानी’ और ‘असामाजिक तत्व’ कहा था।