छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस में से एक नाम है काम्या पंजाबी। जिन्हें ऑफ स्क्रिन काफी टैलेंटिड और निर्भय लड़की के तौर पर जाना जाता है। एक्ट्रेस जो इस समय अपनी बेस्ट फ्रेंड प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म है उसकी रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। अब उन्होंने अपने अतीत के बारे में एक कड़वी सच्चाई बताई है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि ये हैं मोहब्बतें के लीड एक्टर करण पटेल और काम्या किसी समय में रिलेशनशिप में थे। करण ने काम्या को धोखा देकर टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली थी। अब शक्ति अस्तित्व के अहसास की एक्ट्रेस ने अपने बारे में कुछ बहुत शॉकिंग बताया है। पहली बार उन्होंने अपने दिल टूटने की दास्तां को शेयर किया है।

काम्या पंजाबी ने कहा कि वो अपनी स्वर्गीय दोस्त प्रत्यूषा का परिस्थिति से खुद को कनेक्ट कर सकती हैं क्योंकि एक समय वो भी डिप्रेशन से जूझ रही थी। स्पॉटब्वॉय से हुई बातचीत में काम्या ने बताया कि विश्वास कीजिए मैं आज भी उस डिप्रेशन को भूल नहीं सकती हूं जिससे प्रत्यूषा अपने आखिरी दिनों में जूझ रही थी। मैं भी एक समय में काफी डिप्रेशन में थी क्योंकि मेरा दिल टूटा था। उन्होंने आगे कहा- बेशक। वो मुझे उस समय आसानी से छोड़कर चला गया जब मेरी पूरी दुनिया उसके आस पास थी। मेरी जानकारी के बिना उसका एक अफेयर था। क्या इस अनुभव की वजह से उन्हें पुरुषों से नफरत होने लगी है इसपर काम्या ने कहा- साफतौर पर नहीं। लेकिन हां मैं जिंदगी में थोड़ी कड़वी बन गई थी। फिलहाल मैं सिंगल हूं और उस सीमा में जाने का कोई इरादा नहीं है। कल का किसको मालूम?

पहली अप्रैल को काम्या अपनी दोस्त प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म हम कुछ कह ना सके रिलीज करने के लिए तैयार हैं। बता दे कि यह प्रत्यूषा का आखिरी प्रोजेक्ट था। काम्या पंजाबी ने इस फिल्म का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं। क्योंकि यह प्रोमो आपको प्रत्यूषा की मौत से जुड़ी कड़ियों की याद दिलाएगा।

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए काम्या ने लिखा, मिस यू छोटू, नीरुशा निखत ये फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया, तुम ना होती तो ये यादें ना होतीं। यह फिल्म प्रत्यूषा के सुसाइड करने से करीब डेढ़ महीने पहले शूट की गई थी। इस फिल्म में प्रत्यूषा लीड रोल में थीं। इस फिल्म की कहानी प्रत्यूषा की असल जिंदगी से काफी मिलती जुलती है। फिल्म की कहानी दिल टूटने और डिप्रेशन को दिखाती है। असल जिंदगी में भी प्रत्यूषा यह सब झेल रही थीं।