दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन अपनी एक आगामी फिल्म में खलनायक का किरदार निभाते नजर आयेंगे।

कमल हासन हिंदी फिल्म ‘अमर है’ में काम करने जा रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान की भी अहम भूमिका है।

कमल हासन ने कहा,” फिल्म में मेरे किरदार का चीजों को देखने का एक अनूठा नजरिया है। मेरा किरदार एक पारंपरिक खलनायक का नहीं है। यह किरदार एक ऐसे नजरिये को पेश करता है, जो सामान्य से बहुत अलग है।”

फिल्म ‘अमर है’ राजनीति, कारोबार एवं अंडरवर्ल्ड समीकरणों पर आधारित एक गंभीर फिल्म है। यह दो नायकों वाली फिल्म होगी और इसके लिए दो नायिकाओं का चयन जल्द होगा।