अभिनेता कमल हासन हिन्दी फ़िल्म पीके की तमिल रीमेक में नज़र आ सकते हैं। ख़बर है कि फ़िल्म निर्माण कंपनी जेमिनी फ़िल्म सर्किट इस रीमेक हो तैयार कर रही है।

इससे पहले जेमिनी कंपनी ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ की रीमेक ‘वसूल राजा एमबीबीएस’ और ‘थ्री इडियट्स’ की रीमेक ‘ननबन’ बना चुकी है।

ऐसा समझा रहा है कि सुपरस्टार कमल हासन फिल्म ‘पीके’ की रीमेक में मुख्य किरदार निभाएंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि खुद हासन ही इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।

ग़ौरतलब है कि निर्देशक राजरुमार हिरानी की फिल्म पीक के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार आमिर ख़ान और अनुष्का शर्मा ने निभाया है।