इंटरनेट पर आजकल कल्कि कोचलिन का एक नया वीडियो खूब वायरल हो है। इस वीडियो में कल्कि एक के बाद एक कपड़े उतारते और पहनते दिख रही हैं। दरअसल यह वीडियो फैशन डिजाइनर रितु कुमार के नए लेबल BASICS को प्रमोट करने के लिए शूट किया गया है। रितु कुमार के इस नए लेबल के तहत इनर गार्मेंट्स इंट्रोड्यूस किए हैं। जिन्हें काफी सॉफ्ट और कंफर्टेबल बताया जा रहा है। कल्कि ने इसी प्रोडक्ट के लिए मॉडलिंग की है। रितु कुमार के लिए शूट किया गया यह वीडियो आपको इस तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स के ऐड से काफी अलग लगेगा। इसे काफी स्मार्टली शूट किया गया है, जिसका सारा क्रेडिट क्रिएटिव टीम और खासतौर पर कल्कि को जाता है। कल्कि पर हर लुक अच्छा लगता है। इस ऐड में भी स्माइल करती और बार-बार एक बाद एक कपड़े बदलती कल्कि काफी खूबसूरत लग रही हैं।

बता दें कि कल्कि कोचलिन हाल ही में नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म वेटिंग में नजर आई थीं। यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा थी। अब खबर है कल्कि अपने पापा जोएल कोचलिन के साथ एक ट्रैवल शो होस्ट करने वाली हैं। इस शो में कल्कि बाइक पर नॉर्थ ईस्ट इंडिया की सैर करती नजर आएंगी। यह शो सितंबर से ऑनएयर होगा। यह शो ट्रैवलर्स, खाने के शौकीन लोगों और एडवेंचर पसंद लोगों के लिए एक बेहतरीन शो होगा। इस शो में कल्कि अपने पिता के साथ 4000 किलोमीटर कवर करेंगी। कल्कि अपने पिता को अपना बेस्ट ट्रैवल पार्टनर कहती हैं। बता दें कि कल्कि के पिता जोएल एक मशहूर बाइकर और फोटोग्राफर हैं।