बॉलीवुड स्टार्स एंड सलेब्स अपने फैंस को अपने आप से जुड़ी एक्टिविटी को लेकर प्रमोशन के लिए नए-नए चैंलेंज देते नजर आते हैं। इस दौरान स्टार्स सोशल मीडिया में इस प्रोमशनल चैलेंज के साथ नजर आते हैं। ऐसे ही अब एक्ट्रेस वाणी कपूर और एक्ट्रेस काल्की कोचलिन भी सोशल मीडिया में चैलेंज देते हुए नजर आ रही हैं। इसके चलते दोनों ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देख कर उनके फैंस थोड़े हैरान हैं, वहीं कुछ लोगों को उनका ये चैलेंज भा रहा है।
शुद्ध देसी रोमांस में छोटे शहर की लड़की बनी वाणी कपूर ने बेफिक्री में बेफिक्र तरह की लड़की बन कर अपने फैंस को चौंका दिया था। इसके बाद अब वाणी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में भी सबकों हैरान करती नजर आ रही हैं। इसके चलते वाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों को कपड़े उतारने का चैलेंज दिया है। वाणी ये जैलेंज देने वालीं अकेली नहीं हैं। वीणी के अलावा एक्ट्रेस काल्की कोचलिन भी उनके इस चैलेंज में साथ हैं। वाणी ने जहां एक छोटा सा वीडियो अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं कल्कि पूरे वीडियो में कपड़े बदलते हुए नजर आ रही हैं।
When shirts get in the way, there’s only one thing left to do – #StripToBasics! Where is your strip to basics video? @labelritukumar pic.twitter.com/AJTA27eEg4
— vaani kapoor (@Vaaniofficial) August 3, 2017
दरअसल, वाणी और काल्की कोचलिन के इस चैलेंज का नाम #StripsToBasics है। इसके चलते वाणी और कल्की एक ब्रांड को प्रमोट करते हुए इश डिजाइनर ब्रांड के लिए ये चैलेंज देती नजर आ रही हैं। इसी को लेकर वाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपनी शर्ट निकालते हिए दिखाई दे रही हैं। वहीं कल्की का के कपड़े चेंज करने का पूरा वीडियो अपलोड किया गया गहै जिसमें वह कैंमरा के सामने बेधड़क कपड़े बदलती हुई नजर आ रही हैं।