मल्टी स्टारर पीरियड फिल्म कलंक को साल 2019 की साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त स्टारर यह फिल्म बुधवार (17 अप्रैल) को रिलीज हुई है। तब से लेकर अब तक इस फिल्म के कई रिव्यूज सामने आ रहे हैं। इसमें बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने जमकर फिल्म की तारीफ की है वहीं बहुत लोग ट्विटर पर फिल्म को लेकर तरह-तरह के ट्रोल और मीम्स शेयर कर रहे हैं। फिल्म के टाइटल से लेकर उसके गानों और डॉयलाग तक ट्विटर पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं पोस्ट कर रहे हैं।

लोग दे रहे मिक्स रिएक्शन: बता दें कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म को बहुत अच्छा बता रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ‘कलंक’ फिल्म का क्लाइमैक्स देखकर मुझे बहुत रोना आ रहा है। मुझे पूरी फिल्म में सभी की परफॉरमेंस पसंद आई। बहुत अच्छा कैमरावर्क और म्यूजिक। फिल्म के डॉयलाग ने भी अपनी छाप छोड़ी। ‘ वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो फिल्म को  जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है।

troll
#कलंकरिव्यू
फोटो सोर्स-@SARDARpirate

 

troll
फिल्म देखने के बाद लोगो का हाल
फोटो सोर्स-@prasahant_7_

 

troll
थियेटर में ऑडियंस
फोटो सोर्स-@bwoybakchod

 

troll
फिल्म देखते हुए लोगों का रिएक्शन
फोटो सोर्स- @AkshayKatariyaa

 

 

troll
ऑडियंस एक अच्छी स्टोरी, प्लॉट, स्क्रीनप्ले और एंटरटेनमेंट के इंतजार में
फोटो सोर्स- @swatic12

बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 33 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने किया है।