Kalank Box Office Collection Day 13: करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कलंक’ दर्शकों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई। दर्शकों को ‘कलंक’ पसंद नहीं आई। फिल्म मल्टीस्टारर थी, सिनेमेटोग्राफी शानदार थी। भव्य सेट और खूबसूरत कपड़ों-ज्वैलरी के साथ फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया गया। लेकिन कमाई के वक्त फिल्म सिनेमाघरों में फिसड्डी साबित हुई। कलंक ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और ओपनिंग डे पर 21.60 करोड़ रुपए कमाए। वीकेंड़ आते आते फिल्म ने 62.75 करोड़ रुपए कमाए। पहले वीक के अंत तक फिल्म ने 73.70 करोड़ रुपए की कमाई की।

ऐसे में फिल्म ने उतनी भी कमाई नहीं की है, जितना इस ‘कलंक’ पर इंवेस्ट किया गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘कलंक’ को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। दर्शक इस फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। तो कुछ कह रहे हैं कि ये फिल्म फ्लॉप नहीं डिजास्टर है। कलंक को किसी भी क्रिटिक ने 2 से ज्यादा स्टार्स नहीं दिए हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर रिव्यूज का काफी असर पड़ा। अब ‘कलंक’ के सामने हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ सिनेमाघरों में आ रही है। पहले ही ‘कलंक’ कलेक्शन के मामले में कमजोर थी। अब ‘अवेंजर्स’ सीरीज के रिलीज होने की वजह से कलंक के दर्शक भी बंट गए हैं। आइए देखें सिनेमाघरों में कैसा है ‘कलंक’ का हाल…

Live Blog

Highlights

    12:42 (IST)01 May 2019

    deleting_message

    16:43 (IST)30 Apr 2019
    'कलंक' के गाने हैं जबरदस्त

    फिल्म कलंक के गाने जबरदस्त हिट साबित हुए हैं। वरुण धवन का 'फर्स्टक्लास', माधुरी दीक्षित का 'तबाह हो गए' और माधुरी-आलिया भट्ट का 'घर मोरे परदेसिया'। ये तीनों गानें यूथ में इस वक्त पॉपुलर हैं।  

    14:43 (IST)30 Apr 2019
    पायरेसी की रोक का प्रचार करती सोनाक्षी का उड़ रहा मजाक

    पायरेसी की रोक का प्रचार करते हुए ऐड में भी सेलेब्स की टांग खींची जा रही है।

    14:18 (IST)30 Apr 2019
    वरुण धवन की फ्लॉप्स...

    फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि वरुण ने एक के बाद एक फ्लॉप दी है, पहले ढिशुम, अक्टूबर और अब कलंक....

    13:24 (IST)30 Apr 2019
    फिल्म में हो रही आलिया की खूबसूरती की तारीफें

    फिल्म में हो रही आलिया की खूबसूरती की तारीफें

    12:36 (IST)30 Apr 2019
    'कलंक' स्टार्स की मेहनत नहीं लाई रंग......

    'कलंक' के सभी सितारों ने मिल कर इस फिल्म का जम कर प्रमोशन किया था। लेकिन स्टार्स की मेहनत रंग नहीं लाई। क्योंकि दर्शकों को कलंक पसंद नहीं आई।

    11:20 (IST)30 Apr 2019
    वरुण आलिया की जोड़ी को फैन्स ने किया पसंद...

    फिल्म को चाहे कैसे भी रिव्यू मिले हों लेकिन आलिया और वरुण की परफॉर्मेंस और इस जोड़ी को फिल्म में काफी पसंद किया गया है। 

    11:03 (IST)30 Apr 2019
    kalank को मिले ऐसे रिव्यू...

    kalank को मिले ऐसे रिव्यू...

    10:20 (IST)30 Apr 2019
    'अवेंजर्स' के आने से 'कलंक' को भारी नुकसान...

    फिल्म 'कलंक' के आगे चुनौतियां लेकर आई है हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स एंडगेम'। पहले ही 'कलंक' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बहुत खराब चल रहा था। वहीं अब सुपरहीरो वाली ये हॉलीवुड फिल्म आने के बाद से 'कलंक' की कमाई और घट गई है। 

    09:55 (IST)30 Apr 2019
    इस वजह से कलंक का फर्स्ट डे कलेक्शन रहा हाई.....

    कुछ लोगों ने तो इस फिल्म को बॉलीवुड पर 'कलंक' तक कहना शुरू कर दिया था। इस फिल्म को निगेटिव रिव्यू के साथ 2 स्टार्स मिले। हालांकि फिल्म की सिनेमाघरों में एडवान्स में बुकिंग की जा चुकी थी। ऐसे में जिन्होंने बुकिंग कराई थी उन्हें तो फिल्म कलंक देखनी ही थी। इस वजह से फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन हाई रहा।

    09:53 (IST)30 Apr 2019
    लंबी और उबाऊ है 'कलंक'

    ऐसे में दर्शकों को भी लगा कि फिल्म में कुछ तो दम होगा। ऐसे में दर्शक फिल्म भारी संख्या में देखने पहुंचे। लेकिन थिएट पर ऑडियंस इस फिल्म को ज्यादा देर तक झेल नहीं पाई। दर्शक कहते दिखाई दिए कि ये फिल्म बहुत लंबी और उबाऊ है। 

    09:36 (IST)30 Apr 2019
    कलंक ने ओपनिंग डे पर किया था धमाल...

    बता दें, कलंक ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया दिया था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 21.60 करोड़ रुपए कमाए। वीकेंड़ आते आते फिल्म ने 62.75 करोड़ रुपए कमाए। पहले वीक के अंत तक फिल्म ने 73.70 करोड़ रुपए की कमाई की।

    09:20 (IST)30 Apr 2019
    कलंक को मिला FLOP का तमगा...

    ट्विटर पर यूजर्स कह रहे हैं कि ये फिल्म करण जौहर के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है। फिल्म को टोटल फ्लॉप का तमगा दिया जा रहा है। 

    09:19 (IST)30 Apr 2019
    जमकर उड़ रहा KALANK का मजाक

    इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म कलंक को काफी ट्रोल किया जा रहा है। तरह तरह ही बातें की जा रही हैं और खास तौर पर फिल्म और फिल्म के कलाकारों पर खूब चुटकी ली जा रही है। बता दें, फिल्म कलंक अभी तक 73 करोड़ के आसपास ही कमाई कर पाई है।

    09:15 (IST)30 Apr 2019
    करण जौहर की फिल्म ने पूरी नहीं की उम्मीदें, मायूस हुए दर्शक

    'कलंक' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इसकी खास वजह थी कि ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। दर्शकों को एक साथ एक ही पर्दे पर ढेरों सितारे देखने को मिले लेकिन फिल्म में ऑडियंस को वो फील नहीं आया जिसकी उन्हें उम्मीद थी। ऐसे में दर्शक करण जौहर की इस फिल्म से काफी मायूस हैं।