Kalank Box Office Collection Day 13: करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कलंक’ दर्शकों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई। दर्शकों को ‘कलंक’ पसंद नहीं आई। फिल्म मल्टीस्टारर थी, सिनेमेटोग्राफी शानदार थी। भव्य सेट और खूबसूरत कपड़ों-ज्वैलरी के साथ फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया गया। लेकिन कमाई के वक्त फिल्म सिनेमाघरों में फिसड्डी साबित हुई। कलंक ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और ओपनिंग डे पर 21.60 करोड़ रुपए कमाए। वीकेंड़ आते आते फिल्म ने 62.75 करोड़ रुपए कमाए। पहले वीक के अंत तक फिल्म ने 73.70 करोड़ रुपए की कमाई की।
ऐसे में फिल्म ने उतनी भी कमाई नहीं की है, जितना इस ‘कलंक’ पर इंवेस्ट किया गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘कलंक’ को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। दर्शक इस फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। तो कुछ कह रहे हैं कि ये फिल्म फ्लॉप नहीं डिजास्टर है। कलंक को किसी भी क्रिटिक ने 2 से ज्यादा स्टार्स नहीं दिए हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर रिव्यूज का काफी असर पड़ा। अब ‘कलंक’ के सामने हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ सिनेमाघरों में आ रही है। पहले ही ‘कलंक’ कलेक्शन के मामले में कमजोर थी। अब ‘अवेंजर्स’ सीरीज के रिलीज होने की वजह से कलंक के दर्शक भी बंट गए हैं। आइए देखें सिनेमाघरों में कैसा है ‘कलंक’ का हाल…
deleting_message
फिल्म कलंक के गाने जबरदस्त हिट साबित हुए हैं। वरुण धवन का 'फर्स्टक्लास', माधुरी दीक्षित का 'तबाह हो गए' और माधुरी-आलिया भट्ट का 'घर मोरे परदेसिया'। ये तीनों गानें यूथ में इस वक्त पॉपुलर हैं।
पायरेसी की रोक का प्रचार करते हुए ऐड में भी सेलेब्स की टांग खींची जा रही है।
फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि वरुण ने एक के बाद एक फ्लॉप दी है, पहले ढिशुम, अक्टूबर और अब कलंक....
फिल्म में हो रही आलिया की खूबसूरती की तारीफें
'कलंक' के सभी सितारों ने मिल कर इस फिल्म का जम कर प्रमोशन किया था। लेकिन स्टार्स की मेहनत रंग नहीं लाई। क्योंकि दर्शकों को कलंक पसंद नहीं आई।
फिल्म को चाहे कैसे भी रिव्यू मिले हों लेकिन आलिया और वरुण की परफॉर्मेंस और इस जोड़ी को फिल्म में काफी पसंद किया गया है।
kalank को मिले ऐसे रिव्यू...
फिल्म 'कलंक' के आगे चुनौतियां लेकर आई है हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स एंडगेम'। पहले ही 'कलंक' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बहुत खराब चल रहा था। वहीं अब सुपरहीरो वाली ये हॉलीवुड फिल्म आने के बाद से 'कलंक' की कमाई और घट गई है।
कुछ लोगों ने तो इस फिल्म को बॉलीवुड पर 'कलंक' तक कहना शुरू कर दिया था। इस फिल्म को निगेटिव रिव्यू के साथ 2 स्टार्स मिले। हालांकि फिल्म की सिनेमाघरों में एडवान्स में बुकिंग की जा चुकी थी। ऐसे में जिन्होंने बुकिंग कराई थी उन्हें तो फिल्म कलंक देखनी ही थी। इस वजह से फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन हाई रहा।
ऐसे में दर्शकों को भी लगा कि फिल्म में कुछ तो दम होगा। ऐसे में दर्शक फिल्म भारी संख्या में देखने पहुंचे। लेकिन थिएट पर ऑडियंस इस फिल्म को ज्यादा देर तक झेल नहीं पाई। दर्शक कहते दिखाई दिए कि ये फिल्म बहुत लंबी और उबाऊ है।
बता दें, कलंक ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया दिया था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 21.60 करोड़ रुपए कमाए। वीकेंड़ आते आते फिल्म ने 62.75 करोड़ रुपए कमाए। पहले वीक के अंत तक फिल्म ने 73.70 करोड़ रुपए की कमाई की।
ट्विटर पर यूजर्स कह रहे हैं कि ये फिल्म करण जौहर के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है। फिल्म को टोटल फ्लॉप का तमगा दिया जा रहा है।
इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म कलंक को काफी ट्रोल किया जा रहा है। तरह तरह ही बातें की जा रही हैं और खास तौर पर फिल्म और फिल्म के कलाकारों पर खूब चुटकी ली जा रही है। बता दें, फिल्म कलंक अभी तक 73 करोड़ के आसपास ही कमाई कर पाई है।
'कलंक' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इसकी खास वजह थी कि ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। दर्शकों को एक साथ एक ही पर्दे पर ढेरों सितारे देखने को मिले लेकिन फिल्म में ऑडियंस को वो फील नहीं आया जिसकी उन्हें उम्मीद थी। ऐसे में दर्शक करण जौहर की इस फिल्म से काफी मायूस हैं।