पूरे उत्तर भारत में पंजाबी गानों की जबरदस्त लोकप्रियता है। कृषि बिलों के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन को भी कुछ पंजाबी स्टार्स का भरपूर समर्थन मिला है। इस बीच पंजाबी गायक काका के गाने जबरदस्त हिट हो रहे हैं। उनके गानों को यूट्यूब पर लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वो अपने गानों से पंजाबी इंडस्ट्री के चर्चित सितारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। काका का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘टेंपरेरी प्यार’ लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

18 दिसंबर को ‘सिंगल ट्रेक स्टूडियो’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ काका का यह गाना अब तक 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने को जबरदस्त शेयरिंग और लाइक्स भी मिल रहे हैं। इस गाने को खुद काका ने लिखा और गाया है। जबकि इसमें फीट आदाब खरोद ने दी है। इस गाने के शब्द ‘डार्लिंग उमरां दा वादा करदे टेंपरेरी प्यार बड़ी वार हो गया’। यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

‘लिबास’ भी मचा रहा है धमाल : दो हफ़्ते पहले रिलीज हुआ काका का एक गाना ‘लिबास’ भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 46 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने के शब्द हैं ‘काले जे लिबास दी शौकिनण कुड़ी दूर-दूर जावे मेरे काले रंग तों।’

‘कह लेन दे’ से मिली थी पहचान :  काका को असली पहचान कुछ महीने पहले रिलीज हुए पंजाबी गाने ‘कह लेन दे’ से मिली थी। इस गाने में पंजाबी इंडस्ट्री के जाने पहचाने स्टार इंद्र चहल भी नजर आए थे। यह गाना उत्तर भारत के युवाओं की जुबां पर चढ़ गया है, यूट्यूब, ऑडियो से लेकर इंस्टा स्टेट्स तक ‘कह लेन दे’ खूब लोकप्रिय हो रहा है।

बब्बू मान, सिद्धू मूसेवाला को दे रहे हैं कड़ी टक्कर : काका की आवाज को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। वो कुछ ही गानों से पंजाबी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा बन गए हैं। काका अपने गानों से पंजाबी इंडस्ट्री के जाने पहचाने स्टार बब्बू मान और सिद्धू मूसेवाले को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।