Kiki चैलेंज ने पिछले कुछ समय में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। सेलेब्स से लेकर आम लोग तक इस चैलेंज में भाग ले रहे हैं और अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब लोग इस चैलेंज को करते हुए घायल हो गए। यही कारण है कि मुंबई पुलिस ने लोगों को इस चैलेंज में भाग न लेने की चेतावनी देते हुए एक ट्वीट किया था। हालांकि इसके बाद भी कई लोग हैं जिन्होंने इस चैलेंज मे भाग लेना जारी रखा है लेकिन कई ऐसे भी हैं जो इस चैलैंज के प्रति लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं।

अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम में नज़र आ चुकी  काजल अग्रवाल ने एक अनोखे अंदाज़ में Kiki चैलेंज को पूरा किया है। उन्होंने अपने इस चैलेंज के दौरान  किसी फोर व्हीलर का इस्तेमाल करने के बजाए एक व्हील चेयर का इस्तेमाल किया और फिर उन्होंने एक्टर बेलामकोंडा श्रीनिवास के साथ डांस किया। काजल और श्रीनिवास, निर्देशक तेजा की अगली फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे हैं। इस वीडियो के अंत में दोनों स्टार्स ने कहा कि ‘इस चैलेंज को सतर्कता के साथ करना ज़रूरी है वर्ना आपको न चाहते हुए भी व्हीलचेयर का इस्तेमाल करना पड़ सकता है।’  #KikiChallenge वीडियो ने साबित किया है कि दोनों के बीच सेट पर काफी अच्छी बॉन्डिंग हो चुकी है। काजल और श्रीनिवास की जोड़ी को इस फिल्म की यूएसपी भी माना जा रहा है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में #InMyFeelings चैलेंज के तहत वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। दरअसल कनाडा के मशहूर सिंगर और रैपर ड्रेक के गाने ‘इन माइ फीलिंग्स’ के लॉन्च के बाद एक ऑनलाइन कॉमेडियन शिग्गी ने इस गाने पर डांस किया था। शिग्गी ने गाने के दौरान चलती गाड़ी से नीचे उतरकर डांस किया और फिर वापस गाड़ी में बैठ गए जिसके बाद लोगों ने इस चैलेंज को करना शुरू कर दिया। इस चैलेंज में लोगों को अपनी कार से निकलना होता है और धीरे धीरे चलती कार के साथ डांस करना होता है। इसी तर्ज पर मशहूर डान्सर और दिलबर गाने से चर्चा में आईं नोरा फतेही ने भी अपना वीडियो शेयर किया था। नोरा के अलावा इस चैलेंज को कुशल टंडन, निया शर्मा और फिल्म एक्ट्रेस अदा शर्मा जैसे सितारे कर चुके हैं।