बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का कहना है कि उन्हें ऐसी फिल्में आकर्षित करती हैं जो कि महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी भी किसी ऐसी फिल्म को मिस नहीं करना चाहतीं जो कि एक मजबूत महिला के चरित्र को दिखाती हो। अंग्रेजी साइट टाइम्स नाऊ के मुताबिक विद्या ने कहा, “मैं एक महिला हूं। मैं महिला केंद्रित फिल्मों की ओर ज्यादा आकर्षित होती हूं। यदि मुझे किसी मजबूत रोल के बारे में पता चलते है जिसके चारों ओर कहानी घूमती है, तो क्यों नहीं? यह किसी किरदार को बाहर निकालने के बारे में नहीं है।” 38 वर्षीय विद्या ने बताया कि वह नतीजों के बारे में नहीं सोचती हैं, वह किरदार के अनुसार चलती हैं।
कहानी और द डर्टी पिक्चर जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं विद्या जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म कहानी-2 में दुर्गा रानी सिंह के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का फिल्म का फर्स्ट लुक, टीजर और ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। सुजॉय घोष निर्देशित यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। जब विद्या से इस फिल्म के सबसे मुश्किल हिस्से के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह सीन जिसमें छोटी बच्ची (बाल कलाकार नईशा खन्ना) बिल्डिंग से कूद जाती है, वह सीन उनके लिए सबसे मुश्किल था।
उन्होंने कहा कि इस सीन को करने के दौरान वह भावुक हो गई थीं। बिलकुल, हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और उस बच्ची को चोट नहीं लगनी चाहिए थी। एक 6 साल की बच्ची को गिरते हुए देखना, मैं सह नहीं पाई। वह एक बहुत ही भावुक दिन था। नईशा के साथ काम करने के अपने अनुभव के लिए उन्होंने बताया कि वह बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और बहुत मेहनती हैं। उनके साथ काम करना बहुत आसान था। विद्या ने साफ किया कि इस फिल्म और पिछली फिल्म के बीच कोई कनेक्शन नहीं है। यह फिल्म अपने आप में पूरी तरह से नई कहानी है।


