Kabir Singh Box Office Collection Day 6: 21 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘कबीर सिंह’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। 5 दिनों के भीतर शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाली। वहीं अब फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर उम्मीदें जताई जा रही हैं कि फिल्म जिस स्पीड से कमाई कर रही है ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब शाहिद की फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर जाएगी। कबीर सिंह ने ओपनिंग डे पर भी धमाकेदार कमाई की थी।

पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 20.21 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने कमाए 21.71 करोड़ रुपए। रविवार को ‘कबीर सिंह’ ने 27.91 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। सोमवार को फिल्म की कमाई हुई 17.54 करोड़ रुपए। मंगलवार को कबीर सिंह ने कमाए- 16.53 करोड़ रुपए। तो वहीं बुधवार को फिल्म ने कमाए-15.91 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है- 120.81 करोड़ रुपए।

ट्रेड एनेलिसट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किए। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा- शाहिद की फिल्म ने अकेले धमाल मचा दिया है। फिल्म वीकडेज में भी ट्रेंड कर रही है। आपको बताते चलें कि ये फिल्म पारंपरिक तौर पर शुक्रवार को ही रिलीज हुई थी। ऐसे में फिल्म ने कमाल की कमाई की है।

 

 

Live Blog

15:21 (IST)27 Jun 2019
'शो पीस बन कर रह गईं कियारा'

दर्शक इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म में शाहिद कियारा आडवाणी की कैमेस्ट्री पसंद की जा रही है। हालांकि काफी लोगों को इस फिल्म से शिकायतें हैं कि फिल्म में एक्ट्रेस को मात्र सिर्फ शो पीस की तरह इस्तेमाल किया गया है।

15:01 (IST)27 Jun 2019
'ऐसी फिल्मों को बढ़ावा न दिया जाए'

21 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर पब्लिक के अलग-अलग रिएक्शन्स देखने को मिले। ऐसे में इस तरह की फिल्मों को बढ़ावा न दिए जाने की बात कही जा रही है। 

14:13 (IST)27 Jun 2019
जाताई जा रही हैरानी, इतनी कैसे हो सकती है कमाई....

फिल्म कबीर सिंह को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि इस फिल्म के विरोधी हैरानी जता रहे हैं कि आखिर ये फिल्म इतनी कमाई कैसे कर सकती है?

13:12 (IST)27 Jun 2019
'कबीर सिंह' को कई महिलाएं कर रहीं क्रिटिसाइज

'कबीर सिंह' के कई सीन्स को पब्लिक द्वारा खास तौर पर कई महिलाओं द्वारा क्रिटिसाइज किया जा रहा है। 'फिल्म में महिलाओं को मात्र एक वस्तू के तौर पर दिखाना ठीक नहीं है।' इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। बता दें, फिल्म देखने वालों के मुताबिक इस फिल्म में कियारा आडवाणी के चरित्र को कुछ खास तरह से उकेरा ही नहीं गया है। कई महिलाएं ट्विटर पर इस बारे में बात करती दिखीं।

11:40 (IST)27 Jun 2019
वीकडेज पर फिल्म मचा रही धमाल

वीकडेज पर फिल्म मचा रही धमाल- बुधवार को भी फिलम ने 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। ऐसे में ये फिल्म वीकडेज में भी ट्रेंड कर रही है।

11:27 (IST)27 Jun 2019
'कबीर सिंह' ने बटोर लिए इतने करोड़ रुपए...

तरण आदर्श ने बताया फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से पैर जमा चुकी है। ऐसे में फिल्म ने 130 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। 

10:13 (IST)27 Jun 2019
सोशल मीडिया पर काफी गर्म माहौल...

जिन महिलाओं को ये फिल्म पसंद नहीं आई उनके रिव्यूज के जवाब में कुछ यूट्यूबर रिव्यू वीडियो बनाकर उन्हें जवाब देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर काफी गर्म माहौल चल रहा है। आइए जानते हैं कि दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद कैसे रिएक्ट कर रहे हैं।

10:02 (IST)27 Jun 2019
फेमिनिस्ट इस फिल्म के सख्त खिलाफ नजर आ रहीं...

सोशल मीडिया पर ये फिल्म इस वक्त काफी चर्चित है। हर कोई फिल्म 'कबीर सिंह' की ही बात कर रहा है। तो दूसरी तरफ फेमिनिस्ट इस फिल्म के सख्त खिलाफ नजर आ रही हैं।

09:43 (IST)27 Jun 2019
सुपरहिट साबित हुई Kabir Singh

फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है कि वीक डेज बिजी होने के बाद भी 'कबीर सिंह' की कमाई डबल डिजिट्स में हुई। ऐसे में फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

09:37 (IST)27 Jun 2019
फैंस के सिर चढ़़ कर बोल रहा 'कबीर सिंह' का क्रेज

 शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' शाहिद के मेल फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। पांचवें दिन भी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के आगे भीड़ जुटी नजर आ रही है। 'कबीर सिंह' का क्रेज इस वक्त शाहिद के फैंस के सिर चढ़़ कर बोल रहा है।