सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ 22 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। खबर है कि अमेरिका में कबाली को 400 स्क्रीन पर साथ रिलीज किया जाएगा। साथ ही रिलीज से एक दिन पहले फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा जाएगा।
अमेरिका में रजनीकांत की यह अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी। फिल्म का तमिल और तेलुगु वर्जन 400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी चर्चा हो रही है। अमेरिका में सिनेगैलेक्सी नाम की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी कबाली फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट कर रही है।
सिनेगैलेक्सी की मधु गैलार्पति ने बताया, “हमने मंगलवार को इसकी टिकटों की बुकिंग खोली तो दो घंटे से भी कम समय में सैन जोस के टाउन 3 सिनेमा की सभी टिकटें बिक गईं। प्रीमियर की टिकटों की कीमत 25 डॉलर (करीब 1,675 रुपये) रखी गई है लेकिन फिर भी इनकी डिमांड काफी ज्यादा है।”