रजनीकांत को कई लोग भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सुपरस्टार मानते हैं, लेकिन नाना पाटेकर का यह नहीं मानना है। नाना कबाली एक्टर रजनीकांत की जगह किसी और को भी भारतीय सिनेमा का बड़ा सुपरस्टार नहीं मानते। नाना का मानना है कि एक सुपरस्टार से ज्यादा फिल्म ज्यादा तवज्जो रखती है। जब नाना से रजनीकांत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ फिल्म एक सुपरस्टार होती है। अगर आपकी कहानी अच्छी है और उसे अच्छे से पेश किया गया और एक्टर नया भी है तो आपकी फिल्म चलेगी। स्टार के नाम पर फिल्म केवल एक या दो दिन चलती है। उसके बाद अगर फिल्म अच्छी नहीं होगी तो वह नहीं चलेगी।’

रजनीकांत की कबाली जब इस शुक्रवार को रिलीज हुई तो फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिला। कई सिनेमा हॉल में तो सुबह पांच बजे से शो शुरू हो गए थे। पहले तीन दिनों की सारी टिकटें पहलें ही बिक गई थीं। फिल्म पहले ही अपने सैटेलाइट्स राइट्स बेचकर 200 करोड़ रुपए कमा चुकी है। हालांकि, मूवी के रिव्यू मिलेजुले ही समाने आए। कईयों ने फिल्म की स्क्रिप्ट को भी कमजोर बताया था।

Read Also:  कबाली देखकर लौट रहा युवक बना रियल लाइफ का हीरो, जान जोखिम में डाल लड़की को गैंगरेप से बचाया

नाना पाटेकर ने अच्छी स्क्रिप्ट्स लिखने के लिए लेखकों को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि अच्छी स्क्रिप्ट की वजह से ही फिल्म सफल साबित होती है। इसी से एक्टर सुपरस्टार बनते हैं। उन्होंने कहा, ‘लेखकों को आज के वक्त ज्यादा तवज्जो मिलने लगी है। सलीम-जावेद ने हमारी इंडस्ट्री में लेखकों को एक अच्छा स्टेट्स दिया है। एक फिल्म तभी अच्छी हो सकती है, जब उसकी कहानी अच्छी होगी। अगर स्टोरी अच्छी नहीं है तो फिल्म अच्छी नहीं होगी। अगर स्टोरी अच्छी नहीं है तो कोई बिग स्टार इसे नहीं बचा सकता। यह केवल एक या दो दिन चलेगी। एक स्टार थिएटर में दर्शकों को दो दिन ही ला सकता है, उससे ज्यादा नहीं।

Read Also:  Kabali Movie Review: कबाली के बदला लेने के सफर में दिखेंगे रजनीकांत के टिपिकल मूव्स और डायलॉग

उन्होंने सलमान खान के बरी होने पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, ‘ अगर वे बरी हो गए हैं तो यह उनके लिए च्छी बात है।’