रिलीज होने से पहले ही सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म सुर्खियों में हैं। कभी फिल्म का पोस्टर, कभी फिल्म के लिए तैयार की गई थीम फ्लाइट, तो कभी फिल्म के लिए क्रेज का फायदा उठाने के लिए सरकार की ‘टॉयलेट बनाओ कबाली की टिकट पाओ’ ऑफर। फिल्म के लिए हर तरफ जबर्दस्त क्रेज है। इसी बीच फिल्म एक और वजह से लाइम लाइट में आ गई है। दरअसल रिलीज से एक हफ्ते पहले फिल्म के प्रोड्यूसर एस.तमु ने फिल्म के म्यूजिक और इससे जुड़ी दूसरी चीजों को ब्लैक मार्केट से बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Also Read:
एस.तनु ने मद्रास हाईकोर्ट में अपील की है कि वो फिल्म की गैरकानूनी डाउनलोडिंग पर रोक लगाने के लिए 180 वेबसाइट्स को ब्लॉक करें। ये वो वेबसाइट्स हैं जो गैरकानूनी डाउनलोडिंग को बढ़ावा देती हैं। तनु की दायर की गई याचिका में कोर्ट से अपील की गई है कि वो TRAI को निर्देश दें कि वो इस मामले में सभी सर्विस प्रवाइडर्स को इंस्ट्रक्शन दें और ऐसी साइट्स को ब्लॉक करवाएं। इस मामले में जस्टिस एन.किरुबाकरन की बेंच गुरुवार को सुनवाई करेगी।
Also Read:
