अगर सलमान खान की सुल्तान और आमिर खान की पीके मूवी की कमाई देखकर आपको हैरान हुई थी तो रजनीकांत की कबाली की कमाई आपको जरूर चौंका देगी। प्रोड्यूसर कलाइपुली एस धानू द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक रजनीकांत की यह मूवी 400 करोड़ रुपए पहले ही कमा चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी का कलेक्शन 200 करोड़ रुपए है, जबकि मूवी ने 200 करोड़ रुपए रिलीज से पहले ही म्यूजिक राइट्स बेचकर कमा लिए थे। धानू ने बताया कि कबाली ने पहले वीकेंड में विदेश में 90 करोड़ रुपए कमाए हैं, जिसमें से 28 करोड़ रुपए केवल यूएस से आए हैं। भारत में पहले वीकेंड में मूवी ने 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन हासिल किया है।
धानू कहते हैं, ‘मैं मेरी जिंदगी में इन दिनों को कभी नहीं भूल सकता। मूवी की रिलीज से मुझे बहुत खुशी हुई है। मूवी ने भारतीय सिनेमा के पिछले 100 सालों के कलेक्शन रिकोर्ड्स तोड़ दिए हैं।
इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक कबाली का कुल बजट करीब 75 करोड़ रुपए था। इसमें से केवल लीड कलाकार को 50-60 करोड़ रुपए फीस दी गई है। रजनीकांत ने मूवी में मलेशियाई डॉन का किरदार निभाया है, जो कि वहां रह रहे तमिल भाषी लोगों की मदद करता है। राधिका आप्टे ने मूवी में उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है।

पी रणजीत द्वारा निर्देशित मूवी का प्रोडेक्शन कॉस्ट भी कम आया है, क्योंकि इसके प्रोडेक्शन की जिम्मेदारी यंग टेक्निशियन्स के पास थी। मूवी की शूटिंग चेन्नई में हुई है। मूवी में मलेशिया के सीन के लिए हुई शूटिंग थोड़ी महंगी पड़ी है। गौर करने वाली बात यह है कि, मूवी में यूज की गई लग्जरी कारें और अन्य वाहन मलेशिया में रजनीकांत के फैन्स ने दिए थे।
रजनीकांत की मूवी कबाली के रिव्यू मिले जुले सामने आए हैं। मूवी की कहानी को लेकर काफी आलोचना हुई है। हालांकि, मूवी के रिलीज होने का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था। जब मूवी रिलीज हुई तो रजनीकांत के फैन्स में काफी क्रेज देखने को मिला। कई सिनेमाघरों में तो सुबह पांच बजे से ही शो शुरू हो गया था और पहले चार दिनों की टिकटें पहले से बिकी हुई थीं।
Read Also: पहले दिन की कमाई के मामले में Kabali ने तोड़े box office के सारे रिकॉर्ड, सुल्तान को किया पीछे

Read Also: नाना पाटेकर नहीं मानते रजनीकांत को बड़ा सुपरस्टार, बोले-एक्टर से नहीं चलती फिल्म
