सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाले 6 किरदारों की है जोकि आपको शहर के डार्क, उपेक्षित समाज से रुबरु करवाएंगे। अक्षत वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी। अक्षत इससे पहले डेल्ही बेली लिख चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता हैं कि सैफ एक डॉक्टर के साथ बैठे हैं और वो उन्हें बताता है कि उन्हें पेट का कैंसर हो गया है। इसके बाद डॉक्टर सलाह देता है कि अब अपनी जिंदगी खुलकर जियो।

सैफ को खुश करती है डॉक्टर की यह बात की जो कुछ आपको खुश करता है उसे करो। इसके बाद कहानी में दीपक डोबरियाल और विजय राज की एंट्री होती है जिन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का लालच होता है। इसके बाद शोभिता धुलिपाला और कुणाल रॉय कपूर का प्यार और अक्षय ओबरॉय का लस्ट देखने को मिलता है। ट्रेलर आपको कहीं-कही पर डेल्ही बेली की याद दिलाएगा। शुरुआत के 20 सेकेंड से ही ट्रेलर आपको इसे आखिरी तक देखने के लिए बांधे रखेगा।

Kaalakandi, Saif ali khan, upcoming film Kaalakandi, see saif ali khan news look in Kaalakandi, Kaalakandi first look, Saif ali khan, Kaalakandi, saif ali khan news look, bollywood news in hindi, boolywood updates, bollywood news, bollywood news, bollywood updates in hindi, entertainment news, entertainment news in hindi, , bollywood updates in hindi, entertainment news, entertainment news in hindi, bollywood updates, bollywood updates in hindi, entertainment news, entertainmentnews in hindi

सेक्स वर्कर के साथ बातचीत से लेकर इमरान हाशमी की किस को लेकर बातचीत तक ट्रेलर एक एडवेंचर ट्रिप पर आपको ले जाएगा। सैफ का अजीब हेयरस्टाइल और पीले फर वाला लुक आपके मन में फिल्म के प्रति जिज्ञासा पैदा करता है। इससे पहले फिल्म को लेकर रंगून स्टार ने कहा था- मैं सच में इसे अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक मानता हूं और मैं इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा हूं। इससे पहले सर्टिफिकेट के लिए फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था जिसने इसपर 70 से ज्यादा कट्स लगाने का निर्देश दिया था।