Kaala Movie: रजनीकांत की फिल्म काला आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो रजनीकांत, नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी हैं। नाना पाटेकर फिल्म में विलेन का रोल अदा कर रहे हैं, तो वहीं रजनीकांत ने काला नाम के एक ऐसे शख्स की भूमिका अदा की है जिसे बस्ती के लोग बेहद प्यार करते हैं और वह बस्ती का हित चाहता है। लेकिन नाना पाटेकर बस्ती के लोगों की जमीन को हड़पना चाहते हैं। इसी दौरान फिल्म में कहानी में मोड़ आता है और नाना और रजनीकांत का जबरदस्त एक्शन दर्शकों को देखने को मिलता है। एक्टिंग की बात करें तो तीनों ही स्टार्स ने फिल्म में अभिनय से जान फूंकने की कोशिश की है। रजनीकांत की फिल्म है तो फिल्म का हीरो खुद रजनीकांत ही हैं और एक्शन से भी भरपूर हैं। फिल्म के निर्माता फिल्ममेकर धनुष हैं। फिल्म की बजट करीब 140 करोड़ रुपए का है।
Kaala Movie: ‘काला’ के रिलीज होने की खुशी में स्क्रीन्स के सामने झूमे रजनीकांत के फैन्स
Kaala Movie: रजनीकांत की फिल्म काला आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो रजनीकांत, नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

TOPICSkaala
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 07-06-2018 at 09:13 IST