संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म ‘काबिल’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। अब तक मेकर्स की ओर से एक टीजर, एक टीजर पोस्टर और एक मोशन पोस्टर जारी किया गया था। लेकिन फिल्म के पोस्टर में पहली बार ऋतिक का चेहरा साफ तौर पर नजर आया है। पोस्टर में ऋतिक अपनी आंखों के ठीक सामने एक गन लिए हुए हैं जो कि तकरीबन पारदर्शी है। इस गन के पीछे ऋतिक की आंखे साफ दिखाई पड़ रही हैं। जानकारी के मुताबिक ‘काबिल’ में ऋतिक एक नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका में होंगे जो कि अपनी पत्नी की हत्या का बदला लेने के लिए खुद को ट्रेंड करता है और फिर अंधा होने के बावजूद दुश्मनों से भिड़ जाता है। पोस्टर में ऋतिक बहुत एग्रेसिव लुक में नजर आ रहे हैं।

वीडियो-रिलीज़ हुआ विद्या बालन की ‘कहानी 2’ का ट्रेलर; वॉन्टेड क्रिमिनल का रोल निभा रही हैं विद्या

[jwplayer OmLgIhRX]

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम भी नजर आएंगी। फिल्म का पोस्टर दोनों ही स्टार्स ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। फिल्म में संगीत राजेश रोशन का होगा और इसका प्रोडक्शन किया है ऋतिक के पापा राकेश रोशन ने। बता दें कि कृष 3 के बाद यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें ऋतिक काम करने जा रहे हैं। मालूम हो कि राकेश ज्यादातर वक्त अपने बेटे ऋतिक के साथ ही फिल्में करते हैं। इसके जवाब में एक बार उन्होंने कहा था कि उन्हें इतना टैलेंटेड बेटा मिला है कि उन्हें बाहर कहीं जाना ही नहीं पड़ता।

देखिए फिल्म का पोस्टर-