सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक इस महीने के आखिर में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स में चुपके से शराब ले जाने की प्लानिंग बना रहे हैं। टिम्बरलेक (36) फिल्म ‘ट्रॉल्स’ में अपने गाए हुए गाने ‘कान्ट स्टॉप द फीलिंग’ के लिए पहली बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
डॉल्बी थिएटर का बार प्रोग्राम वेन्यू के बाहर है और ऑडिटोरियम के अंदर शराब पीने की फेसिलिटी नहीं है, इसलिए सिंगर अपने साथ फ्लास्क में शराब भरकर ले जाना चाहते हैं। अकैडमी अवॉर्ड्स में लंच की प्लानिंग के बारे में टिम्बरलेक ने वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ को बताया, “हम चुपके से फ्लास्क ले जाने की कोशिश करेंगे।”
इससे पहले टिम्बरलेक ने कहा था कि वह बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिने किए जाने के लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा, “मैं आभारी हूं। मुझे लगता है कि मैं इस गाने को मिली लोगों के रिस्पॉन्स से पूरे साल एक्साइटेड रहा।” ऑस्कर अवॉर्ड प्रोग्राम 26 फरवरी को होने वाला है।