Julie 2 box office collection: इस हफ्ते यानी शुक्रवार 24 नवंबर को फिल्म ‘जूली 2’ रिलीज हुई है। यह फिल्म साल 2004 में आई नेहा धूपिया की फिल्म जूली का सीक्वल है। फिल्म में लीड रोल में साउथ इंडियन एक्ट्रेस राय लक्ष्मी हैं। राय लक्ष्मी अपनी डेब्यू फिल्म में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके चलते फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म अपने ओपनिंग डे में 1 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म लोगों में कुछ खास छाप छोड़ती नहीं दिख रही है।
फिर भी माना जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस में फिल्म का कलेक्शन ठीक ठाक हो सकता है। वजह ये भी है कि इस हफ्ते रिलीज होने वाली यह एक पॉपुलर फिल्म है जिसका अच्छा खासा प्रमोशन भी किया गया था। इस बोल्ड फिल्म के साथ पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी जुड़े हुए हैं। निहलानी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। जब फिल्म का पहला लुक सामने आया था तब बहुत से लोग हैरान थे।
लोगों का कहना था कि संस्कारी सेंसर बोर्ड के मुखिया का नाम इस बोल्ड फिल्म के साथ कैसे जुड़ गया। इसके विपरीत पहलाज निहलानी का कहना है कि यह फिल्म एक साफ-सुथरी एडल्ट्स फिल्म है जिसे देखा जा सकता है। बता दें, फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहती है। उसे एक्ट्रेस बनना है लेकिन कोई मौका नहीं मिल रहा है।
#Julie2 opens to a low start in early shows today !!!
— Girish Johar (@girishjohar) November 24, 2017
जब वो प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के पास काम मांगने के लिए जाती है तो उसे कहा जाता है कि स्टार तो तुम कल बन जाओगी लेकिन उसके लिए समझौते तुम्हें करना सीखना होगा और यहां गर्मा-गर्म बॉडी चलती है। जूली समझौते करके स्टार बनती है लेकिन उसकी जिंदगी उस समय बदल जाती है जब उसे शहर छोड़कर जाने की धमकी मिलती है। उसे कहा जाता है कि अगर वो नहीं गई तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया जाएगा। इसके बाद उस पर हमला होता है जिसमें वो बाल-बाल बचती है। जूली खुद को इन परिस्थितियों से कैसे बचाती है फिल्म देख कर पता चलता है।



