अपने डबल रोल से वरुण धवन दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। जुड़वा 2 का ट्रेलर तो 21 अगस्त को रिलीज होगा लेकिन एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसका एक और नया पोस्टर जारी किया है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण राजा और प्रेम के तौर पर नजर आएंगे। इसमें एक्टर जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करेंगे। जुड़वा 2 1997 में आई जुड़वा का सीक्वल है। ओरिजनल फिल्म में सलमान खान, रंभा और करिश्मा कपूर नजर आई थीं। एक्टर ने ट्विटर पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- जुड़वा 2 के लिए केवल तीन दिन बचे हैं। 21 अगस्त को ट्रेलर रिलीज होगा।
जैकलीन ने भी पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- इस बार दशहरा पर जुड़वा 2 के साथ दोगुना मजा आने वाला है। तापसी पन्नू ने अपने जुड़वा 2 को-स्टार के बारे में पिंकविला से हुई बातचीत में कहा था- जैसा लोग समझते हैं वो उसी तरह के विनम्र और फनी इंसान हैं। ऐसा नहीं है कि वो अलग तरह के शख्स हैं। वो लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए अपने रास्ते से इतर जाते हैं। लोग उनपर जितना प्यार लुटाते हैं वो उसके काबिल हैं। वो काफी विनम्र और असल इंसान हैं। मैं अपनी ही उम्र के शख्स के साथ काम कर रही थी। जब आप अपनी उम्र के व्यक्ति के साथ काम करते हैं तो ऊर्जा एकदम अलग हो जाती है।
3 days left#Judwaa2. #TrailerAug21. @Asli_Jacqueline @taapsee @NGEMovies @foxstarhindi #SajidNadiadwala #DavidDhawan pic.twitter.com/Jkpnx0gyyP
— VarunDhawan (@Varun_dvn) August 18, 2017
तापसी ने कहा था हम दोनों के लिए ही यह डेविड धवन की दूसरी फिल्म है। 29 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में ओरिजनल फिल्म के स्टार सलमान खान का कैमियो है।
Dussehra is bound to be twice as fun with #Judwaa2 #TrailerAug21 @Varun_dvn @taapsee @NGEMovies @foxstarhindi #SajidNadiadwala #DavidDhawan pic.twitter.com/Gis8uJyVO0
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) August 18, 2017
भाईजान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान तापसी ने कहा था- फिल्म के आखिरी सीन के लिए हमने सलमान खान के साथ शूट किया है। केवल मैं ही ऐसी थी जिसने कभी सलमान खान से मुलाकात नहीं की और ना ही उनके साथ काम किया है। इस वजह से उस दिन सेट पर मैं दूसरे दिनों के मुकाबले काफी खुश थी। मैं उनके पास गई और अपना परिचय दिया, हैल्लो कहा और तस्वीरें खिंचवाई।