बॉलीवुड स्टार वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस, तापसी पन्नू और अनुपम खेर जैसे सितारों से सजी फिल्म जुड़वा-2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। कई जगहों पर फिल्म के शो हाउसफुल गए और लोगों को घंटों तक टिकट खरीदने के लिए कतार में लगे रहना पड़ा। बता दें कि फिल्म ने पहले ही दिन 16 करोड़ 10 लाख रुपए कि कमाई की है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है क्योंकि इस साल सिर्फ 2 ही फिल्मों ने पहले दिन में इससे ज्यादा कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक इस फिल्म ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ऑक्सीजन पंप का काम किया है क्योंकि इस साल ज्यादातर बड़े सितारों की फिल्में भी फ्लॉप साबित हुई हैं।
तरण ने लिखा कि जुड़वा 2 के लिए पहला दिन बहुत ज्यादा शानदार रहा है। इसी तरह ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने भी फिल्म से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए लिखा- जुड़वा2 ने रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी है। पहले ही दिन 16 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए हैं। गौरतलब है कि फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि यह पहले दिन कम से कम 7 करोड़ रुपए की कमाई करेगी लेकिन फिल्म ने उम्मीदों से कहीं आगे जाके 16 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला। बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म को साढ़े 3 स्टार दिए हैं और अपने वन वर्ड रिव्यू में इसे ‘विनर’ बताया है। तरण ने साजिद नाडियावाला और वरुण धवन को इस जीत का ताज पहनाया है।
मालूम हो कि फिल्म को भारत में ही 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और अन्य देशों में इस फिल्म को 625 से ज्यादा स्क्रीन्स दी गई हैं। कुल मिला कर फिल्म को 4125 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म को मनोरंजन के लिहास से तो धांसू बनाया ही गया है साथ ही साथ फिल्म में सलमान खान का गेस्ट अपीयरेंस भी आपको चौंका देता है। फिल्म को एक फुल ऑन एंटरटेनमेंट राइड कहा जा सकता है। गौरतलब है कि यह फिल्म 1997 में आई सलमान खान की ही फिल्म का सीक्वल है।
#Judwaa2 screen count…
India: 3500+
Overseas: 625
Worldwide total: 4125+ screens— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2017
#Judwaa2 rests on Varun's shoulders… It's a knockout performance… And don't miss Salman's cameo ???… Masala entertainment at its best.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2017
And the *updated* biz… #Judwaa2 crosses ₹ 16 cr on Day 1… Fri ₹ 16.10 cr. India biz… EXCELLENT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2017