किसान आंदोलन की दादी महेन्द्रकौर को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताने के बाद से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत चर्चा में बनी हुई हैं। इसे लेकर कंगना रनौत की काफी आलोचना भी हुई थी। किसान आंदोलन वाली दादी को लेकर कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ में ट्विटर पर जबरदस्त बहस हुई थी।

अब पत्रकार सुशांत सिन्हा ने उद्धव ठाकरे, संजय राऊत, करण जौहर और दिलजीत दोसांझ का फोटो शेयर करते हुए लिखा है,’अकेली कंगना रनौत से इतनी सुलगती क्यों है इन सबकी, ये है वजह ।’ सुशांत सिन्हा  ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में विस्तार से बात की है। सुशांत सिन्हा के इस ट्वीट पर कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने आया है। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’सही पकड़े सुशांत जी।’

इसपर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं।एक यूजर ने लिखा है,’हम आपके साथ हैं मैडम, हमेशा आपका समर्थन करेंगे क्योंकि हम जानते हैं आप किसानों के खिलाफ नहीं हैं,आप राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ जो आंदोलन से जुड़ गए हैं।’

आशीष मीणा नाम के यूजर ने लिखा है,’आप जिस तरह से देशहित की बात कर रही हो वो देश को बांटने का काम कर रहा है जो कि एकदम असंवैधानिक है इसलिए आपको आपकी करनी का जबाव मिल रहा है। मैं बॉलीवुड के पक्ष में नही हूं परंतु हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता बॉलीवुड में भी बहुत लोग अच्छे भी है जो हमेशा एकता और अखंडत की बात करते है।’

शुभम मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा है,’चंद फ़िल्में करके दिनभर ट्विटर पर गंदगी फैलाकर खुद को बब्बर शेरनी और झांसी की रानी समझने वाली कंगना रनौत, इस देश की असली शेरनी वो मेहनतकश महिलाएं हैं जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं, सीमाओं पर देश की रक्षा करती हैं। वाई सिक्योरिटी लेकर हवाबाज़ी करने से कुछ नहीं होता !’ हेमराज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’जहां बात सही थी वहां हमने भी सपोर्ट किया था लेकिन बॉलीवुड अलग है, किसान आन्दोलन अलग मुद्दा है। अपनी नासमझी तुमको किसान आन्दोलन में नहीं लानी चाहिए थी, समझी मैडम। बाकी ये सब तुम हाईप के लिए कर रही हो पूरा देश जानता है।’