जॉन अब्राहम पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार की राह चल पड़े हैं। अक्षय की तरह ही वे आजकल देशभक्ति से लबरेज़ फिल्मों में अपना दमखम दिखा रहे हैं। जॉन को इसका फायदा होता भी दिख रहा है क्योंकि हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘परमाणु’ सुपरहिट साबित हुई है। परमाणु के बाद जॉन की ‘सत्यमेव जयते’ 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। खास बात ये है कि इस दिन जॉन के खास दोस्त अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी रिलीज़ हो रही है। भारत की आज़ादी के समय पर बेस्ड ये फिल्म एक बंगाली शख़्स के बारे में है, जो आज़ाद भारतीय हॉकी टीम को गोल्ड दिलाना चाहता है।
परमाणु के बाद जॉन अब एसीपी राठोड़ की भूमिका में नज़र आएंगे। जी हां, आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘सरफरोश’ में अब जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं और इस बात का खुलासा खुद जॉन ने किया है। जॉन मैथ्यू मथान के निर्देशन में बनी ‘सरफरोश’ 1999 में रिलीज हुई थी और उसमें आमिर, नसीरूद्दीन शाह एवं सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिकाओं में थे। जॉन ने कहा कि वे इस सीक्वल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और एक्शन-ड्रामा फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ‘जॉन मैथ्यू मथान’ और मैं फिल्म का सहनिर्माण कर रहे हैं। हम अब भी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं लेकिन हां, इसमें मैं काम कर रहा हूं। हमारी अगले साल शूटिंग शुरू करने की योजना है।’
जॉन ने कहा, ‘वह (मैथ्यू) शायद अकेले ऐसे निर्देशक हैं, ‘सरफरोश’ देखने के बाद जिनके घर मैं गया और उनसे कहा, ‘‘वाह, आपने क्या फिल्म बनाई।’ यह पूछे जाने पर कि इस फिल्म में पऱफेक्शनिस्ट आमिर थे, इस वजह से क्या उनमें कोई घबराहट है, उन्होंने कहा, ‘असल में मैं फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। आमिर खान मेरे फेवरेट हैं, मैं उनका बड़ा फैन हूं। यह एक चुनौती है लेकिन यह एक अलग किरदार, अलग कहानी है हालांकि इसका मिज़ाज वही रहेगा। इसमें काफी मजा आने वाला है।’ गौरतलब है कि जॉन ने अपनी और अक्षय की फिल्म के एक ही दिन रिलीज पर कहा था कि ‘ये प्रोड्यूसर्स का कॉल है और एक्टर होने के नाते वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं।’