बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘परमाणु’ में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज में अभी वक्त है लेकिन उससे पहले उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में जो छोटा बच्चा जॉन के साथ नजर आ रहा है वह कोई और नहीं उनका भतीजा है। जॉन ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और इस तस्वीर को अब तक 2 लाख 54 हजार से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर लाइक कर चुके हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए जॉन ने कैप्शन में लिखा- किया उसके बाइसेप्स मेरे सिर से भी ज्यादा बड़े हैं? असल में उन्होंने बड़ी हैरानी से अपने चाचू की ओर देख रहे उनके भतीजे के मन की बात को लिखने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि जॉन की अपकमिंग फिल्म परमाणु इसी साल 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के अब तक कुल 2 पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें हम यहां पर आपके लिए शेयर भी कर रहे हैं। फिल्म की बात करें तो यह 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण पर आधारित है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का पूरा नाम परमाणु – द स्टोरी ऑफ पोखरण है। मालूम हो कि राजस्थान के पोखरण में हुए परमाणु टेस्ट के बाद भारत यूनाइटेड स्टेट, सोवियत गणराज्य, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन के बाद दुनिया का छठवां ऐसा देश बन गया था जिसने न्यूक्लियर बॉम्ब का कामयाब टेस्ट किया था।

JA Entertainment के बैनर तले अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म किसी और फिल्म से टकराने की बात है तो बता दें कि यह फिल्म फुकरे रिटर्न्स के साथ क्लैश कर सकती है। फुकरे रिटर्न्स भी 8 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।