बॉलीवुड में हमेशा अपने बिंदास रूप के लिए जानने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम को काफी गु्स्से में देखा गया। दरअसल, जॉन अपनी विदेश से लौटी अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ डिनर डेट पर गए थे। जॉन की इस डिनर डेट की ख़बर मीडिया को लग गई और वह जॉन संग उनकी पत्नी प्रिया की फोटो लेने पहुंच गए। जॉन ने पहले तो अच्छे से सभी को मना किया कि वे उनका पीछा ना करें। जॉन के मना करने के बाद भी मीडिया वाले नहीं मानें तो वह उनपर भड़क गए।

सूत्रों की मानें तो जॉन को हाल ही में ‘फोर्स 2’ की शूटिंग के चोट लग गई थी, जिसके कारण उनकी पत्नी प्रिया विदेश से उनके साथ वक्त बिताने के लिए लौटी हैं।

john abraham, priya runchal, john priya divorce, john abraham angry, john abraham photos, john abraham latest news, john abraham news in hindi, john abraham priya runchal divorce, john priya spotted, entertainment news, bollywood, जॉन अब्राहम, प्रिया, जॉन अब्राहम न्यूज़, बॉलीवुड, मनरोंजन

जॉन पत्नी के साथ कम ही नजर आते हैं। इसी साल की शुरुआत में दोनों की तलाक की खबरें भी आईं थी। लेकिन पिछले हफ्ते ही जॉन को उनकी पत्नी के साथ देखा गया था।