Deepika Padukone: छपाक की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के JNU जाने से बवाल खड़ा हो गया है। यहां तक की कुछ क्रिटिक्स भी दीपिका पादुकोण को इस प्रमोशनल स्ट्रैटेजी के लिए लताड़ते दिख रहे हैं। जेएनयू हमले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड हस्तियां भी इसके खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं। इस बीच जब दीपिका पादुकोण छात्रों को सपोर्ट करने JNU कैंपस पहुंची तो लोग ट्विटर पर उनकी फिल्म छपाक का बॉयकाट करते दिखाई दिए। ट्विटर पर #BoycottChhapaak ट्रेंड करने लगा।
फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने दीपिका पादुकोण के JNU पहुंचने पर निशाने पर लिया है। सुमिन ने अपना एक पुराना ट्विट को रीट्विट करते हुए लिखा कि पद्मावत के समय आप सही थीं और आपका साथ दिया था लेकिन टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ आप खड़े होकर देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
बता दें दीपिका हमले में घायल जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष से मुलाकात की और कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन को सपोर्ट किया। दीपिका की मौजूदगी में कन्हैया कुमार ने जय भीम,’जय भगत सिंह’ के नारे लगाते नजर आए। यह प्रदर्शन साबरमती टी प्वाइंट पर किया जा रहा है। दीपिका प्रोटेस्ट में लगभग 10 मिनट तक रहीं लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ नहीं बोला।
#WATCH Delhi: Deepika Padukone greets Jawaharlal Nehru University Student Union (JNUSU) President Aishe Ghosh at the university, during protest against #JNUViolence. (earlier visuals) pic.twitter.com/aFzIF10HI2
— ANI (@ANI) January 7, 2020
Highlights
छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। लेकिन जेएनयू में दीपिका के जाने से कई लोग उनसे बहुत नाराज हैं। खास तौर पर नाराजगी इस बात पर जताई जा रहीहै कि एक्ट्रेस ऐसे लोगों के साथ खड़ीं हुईं जो देश को तोड़ने की बात करते हैं। ऐसे में फिल्म क्रिटिक सुमित दीपिका पर भड़कते नजर आए।
सुमित यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा 'देश के गद्दारों केसाथ जो महज अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जाकर खड़ी हो जाए उसकी फिल्म देखना शर्मनाक होगा।' इस पर ट्विटर यूजर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। कुछ लोग सुमित की बात का पक्ष ले रहे हैं तो कुछ उनकी बातों का मजाक उड़ा रहे हैं।
सुमित कादेल (फिल्म क्रिटिक) ने कहा है कि वह फिल्म छपाक का रिव्यू नहीं करेंगे। उन्होंने कहा - मैं ऐसी हिरोइन की फिल्म नहीं देखूंगा जो ऐसे लोगों के साथ स्टेटज शेयर करती हैं जो देश को तोड़ने के लिए स्लोगन बनाते हैं।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को जेएनयू पहुंची लेकिन उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित नहीं किया है। दीपिका शाम सात बज कर 40 मिनट पर विश्वविद्यालय परिसर पहुंची और उन्होंने एक जनसभा में हिस्सा लिया। दीपिका अपनी फिल्म के प्रचार के लिए देश के कई शहरों का दौरा कर रही है। ऐसे में लोग दीपिका से सवाल कर रहे हैं कि क्या जेएनयू जाना उनका एक पब्लिसिटी स्टंट है?
दीपिका की चुप्पी छात्रों को खटकी! कन्हैया कुमार जो प्रोटेस्ट का नेतृत्व कर रहे थे उन्होंने कहा कि अच्छा दीपिका यहां आईं थीं। हम नहीं देख पाए। यही नहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि ना ही उनसे मिले ना ही कोई बात हुई है। हालांकि इस बात को लेकर लोगों ने कन्हैया कुमार को घसीटा है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह दीपिका के ठीक सामने नजर आ रहे हैं। लोग बोल रहे हैं ठीक सामने खड़ी है और बहाने बना रहा है कि नहीं देखा।
बता दें, 5 जनवरी को जेएनयू कैंपस में नकाबपोशों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर हमले को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। दीपिका भी 7 जनवरी की शाम जेएनयू पहुंचीं। दीपिका यहां लगभग 10 मिनट रहीं लेकिन एक शब्द तक नहीं बोलीं।
जेएनयू में दीपिका के पहुंचने से खलबली मच गई। सोशल मीडिया पर दीपिका के समर्थक उनके समर्थन में और एक्ट्रेस के विरोधी विरोध में खड़े दिख रहे हैं। लेकिन विरोधियों पर दीपिका के समर्थक भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।
दीपिका की तरफदारी करते हुए कहा जा रहा है कि दीपिका को पता था कि उन्हें JNU जाने पर परेशानी हो सकती है। फिर भी वह वहां गईं।
दीपिका पादुकोण के समर्थक दीपिका की तरफदारी करते हुए आगे आए..
लोग ट्विटर पर हैश टैग #BoycottChhapaak ट्रेंड करा रहे हैं। लोग यहां तक कह रहे हैं कि दीपिका का यह फिल्म प्रोमोश का स्टंट था। ट्रेड एनेलिस्ट सुमिन ने अपना एक पुराना ट्विट को रीट्विट करते हुए लिखा कि पद्मावत के समय आप सही थीं और आपका साथ दिया था लेकिन टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ आप खड़े होकर देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
दीपिका ने जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) अध्यक्ष आइशी घोष से भी मुलाकात की जो हिंसा में घायल हो गईं थीं। इस दौरान आइशी ने दीपिका से कहा कि ‘आपकी एक हस्ती है तो आप को बोलना चाहिए।’ आइशी के इस बात पर दीपिका ने मुस्कुरा कर हाथ जोड़ लिए।
विश्वविद्यालय में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी छात्रों के समर्थन में पहुंची जहां जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी मौजूद थे। जेएनयू छात्रों ने दीपिका पादुकोण के सामने आजादी के नारे लगाए। कन्हैया कुमार ने भी खूब नारेबाजी की।
ट्विटर पर लोग दीपिका की फिल्म को बॉकाट करने सहित उनको ब्लॉक और ट्रोल कर रहे हैं। लोग दीपिका के जेएनयू में पहुंचना फिल्म के प्रोमोशन के नजरिए से देख रहे हैं।
एक यूजर ने लिका सॉरी लक्ष्मी जी, लेकिन देश से ऊपर कुछ नहीं।
दीपिका के जेएनयू पहुंचने पर ट्विटर पर उनको ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही उनकी फिल्म छपाक का बॉयकाट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-दीपिका आपने भारत के पासपोर्ट पर पूरी दुनिया में अपनी फिल्मों के प्रोमोशन के लिए जाती हैं। आज टुकड़े-टुकड़े गैंग का पक्ष लेकर आपने साबित कर दिया कि आप कितनी पाखंडी हैं। हमारे देश को विभाजित करने वालों के साथ खड़ी हैं।
छात्रों पर हमले को लेकर कन्हैया कुमार के नेतृत्व में जेएनयू में चल रहे प्रदर्शन में दीपिका पादुकोण शामिल हुईं। वहीं दीपिका के छात्रों के सपोर्ट में आते ही ट्वीटर पर उनकी फिल्म छपाक का लोग बॉयकाट करने लगे। इस समय ट्वीटर पर दूसरे नंबर पर #BoycottChhapaak ट्रेंड कर रहा है।
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के साथ काले कपडों में दिखीं दीपिका पादुकोण आजादी के साथ दीपिका के नाम के लगे नारे, नारेबाजी का दीपिका ने हाथ हिला के किया समर्थन।
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के साथ काले कपडों में दिखीं दीपिका पादुकोण आजादी के साथ दीपिका के नाम के लगे नारे, नारेबाजी का दीपिका ने हाथ हिला के किया समर्थन।
दिल्ली में जेएनयू छात्रों पर रविवार को हुए हमले के बाद उनका हाल-चाल लेने पहुंची दीपिका पादुकोण के सामने कन्हैया कुमार ने लगाए आजादी के नारे पास ही खड़ी दिखीं छपाक एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण दिल्ली में अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिये आई हुई हैं। इस बीच उन्होंने जेएनयू जाकर प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों का समर्थन किया। दीपिका प्रदर्शन कारियों के साथ दिखीं लेकिन बोलीं कुछ नहीं।