जिम्मी शेरगिल जल्द ही भाबीजी घर पर हैं शो में एक ट्विस्ट लाने वाले हैं। इसमें वो अपने तनु वेड्स मनु के लुक में दिखेंगे। इस मशहूर कॉमेडी शो में वो अपने लिए दुल्हन ढूंढते हुए नजर आएंगे। इस वीकेंड के स्पेशल एपिसोड में विभूति (आसिफ शेख) एक मैरिज ब्यूरो की शुरुआत करते हैं जिसमें जिम्मी दुल्हन ढूंढने के लिए पहुंचेंगे। अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु के राजा अवस्थी के किरदार में ही एक्टर नजर आएंगे। यहां भी शादी के दिन लड़कियों के भाग जाने की वजह से वो परेशान दिखेंगे। इस मामले में उनकी मदद करने के लिए विभूति आते हैं लेकिन जल्द ही वो खुद को इसमें उलझा देते हैं। इसकी वजह जिम्मी को जो लड़की पसंद आती है वो विभूति की भी पसंद हैं। आसिफ ने एक बयान में कहा- जिम्मी के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया। वो एक अमेजिंग एक्टर हैं और शूटिंग करते समय हमने काफी मस्ती की। अवस्थी जी के किरदार में वो काफी अच्छे लग रहे थे। यह काफी हंसाने वाला एपिसोड होगा। भाबीजी घर पर है शो एंड टीवी पर आता है। जिसमें सौम्या टंडन, रोहिताश गौड़ और शुभांगी अत्रे मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं।
बता दें कि शिल्पा शिंदे ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ सीरियल की नई अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे पर जमकर भड़ास निकाली है। शिल्पा ने शुभांगी को अच्छा नकलची तक बता दिया है। टैलीचक्कर को दिए एक इंटरव्यू के अनुसार शिल्पा ने सीरियल में उनकी जगह लाई गई शुभांगी के बारे में कहा, ” वो एक अच्छी नकलची है। मैंने उसे सीरियल में देखा। आप अंगूरी की तरह दिख सकते हैं, कपड़े पहन सकते हैं लेकिन अंगूरी की तरह एक्टिंग करना आसान नहीं है। अपनी तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ” वह (वो खुद) अच्छी एक्ट्रेस है और अपने करियर में कुछ अच्छा करेगी पर किसी को कॉपी करके नहीं कुछ ऑरिजनल करके”
जब शिल्पा से CINTAA ( (सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन) के साथ चल रहे उनके विवाद के विषय में पूछा गया तो उन्होने कहा, ” मैं क्यों डरूं जब मैंने कुछ गलत नहीं किया। मैं इस लड़ाई के लिए तैयार हो रही हूं।

