बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जाह्नवी इन दिनों को-एक्टर ईशान खट्टर के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच जाह्नवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ईशान से ढाबे में खाना खाने की बात कहती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं ईशान उनकी बात को इग्नोर करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल धड़क 2018 ने शेयर किया है। 20 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को करीब 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
क्रीम कलर की ड्रेस में नजर आ रहीं जाह्नवी कपूर वीडियो में कहती हैं, क्या हम हवेली ढाबा जा रहे हैं, तुम मेरी बात क्यों नहीं सुन रहे क्या हम हवेली ढाबा डिनर के लिए जा रहे हैं, क्या हम हवेली ढाबा जा रहे हैं। जबकि ईशान अपनी कोल्ड कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं और जाह्नवी की ओर न देखते हुए दूसरी ओर देखकर कैमरे के लिए पोज देते हैं। जाह्नवी कपूर मोबाइल चलाते हुए भी नजर आ रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्माता करण जौहर और हीरू जौहर हैं। ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ईशान और जाह्नवी इन दिनों ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में दोनों को शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की बेबी शॉवर पार्टी में भी देखा गया था।