फिल्म ‘धड़क’ से सबका दिल छू जाने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी धुन में डांस करती दिखाई दे रही हैं। लेजेंड श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अपनी मॉम की तरह बेहत खूबसूरत डांसर हैं। वीडियो में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। जाह्नवी कपूर की ये वीडियो फैन्स की बीच काफी पसंद की जा रही है। जाह्नवी कपूर की इस वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट कलर का सूट पहने प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जाह्नवी इस डांस परफॉर्मेंस के लिए काफी मेहनत कर रही हैं ये परफॉर्मेंस जाह्नवी एक अपकमिंग इवेंट के लिए तैयार कर रही हैं।
जाह्नवी अंडर गाइडेंस इस परफॉर्मेंस को निखारती दिख रही हैं। जाह्नवी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी बहन खुशी कपूर संग कई तस्वीरें भी शेयर करती नजर आती हैं। जाह्नवी के फैन्स को उनका स्टाइलिंग सेंस भी काफी पसंद आता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर जाह्नवी की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। देखें एक्ट्रेस का ये वीडियो:-
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जाह्नवी की एक वीडियो और सामने आई थी जिसमें वह अपनी वेनिटी वैन से बाहर निकलती दिखाई दी थीं। तभी कुछ फोटोग्राफर्स ने एक्ट्रेस को पुकारना शुरू कर दिया। ऐसे में पीछे से जाह्नवी के बदले ‘सारा अली खान’ का नाम ले लिया गया। इस पर रिएक्शन देते हुए जाह्नवी ने कहा – ‘ये आपने जान-बूझकर कहा ना!’ इसके बाद एक्ट्रेस हंसने लगी। देखें वीडियो:-
बता दें, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क से कदम रखा था। इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं। वहीं फिल्म शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी है।
