भारतीय टेलीविजन के इतिहास में पहली बार किसी रिएलिटी शो में ऐसा हो रहा है जब उनके परिवार के सदस्य भी शो में हिस्सा ले सकेंगे। और उन्हें यह मौका दिया है मशहूर रिएलिटी शो झलक दिखला जा ने। बता दें कि यह झलक का 9वां सीजन है और इस वीकेंड जब मशहूर टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी का नन्हा सा बेटा अयान स्टेज पर आया तो उसकी क्यूटनेस ने सभी जजों का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं अयान ने स्टेज पर अपना नागिन वाला स्टेप करके सबको खूब हंसाया। साथ ही 2015 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के गाने ‘गेरुआ’ पर उसके डांस ने जज के तौर पर सेट पर मौजूद फिल्ममेकर करण जौहर को उसे पास आकर गोद में उठाने और किस करने पर मजबूर कर दिया।

गौरतलब है कि 26 अगस्त 2015 को करण ने इस शो को अलविदा कह दिया था। जौहर (43) ने ट्विटर पर कहा कि यह बड़ा भावुक दिन था और उन्होंने उन्हें खास होने का अनुभव कराने के लिए टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट किया, कल झलक दिखलाजा रिलोडेट के सेट पर मेरे लिए बड़ा भावुक दिन था…मुझे खास होने का अनुभव कराने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद। इस शो के सह जज अभिनेता शाहिद कपूर ने भी ट्वीट किया कि इस शो में जौहर का स्थान कोई नहीं भर सकता। उन्होंने लिखा था, करण जौहर, आपकी झलक रिलोडेड के सेट पर कमी खलेगी। कोई आपका स्थान नहीं ले सकता। लेकिन एक बार फिर जब वह इस शो में आए हैं तो माहौल में जान आ गई।

https://twitter.com/karanjohar/status/636400646103564288?ref_src=twsrc%5Etfw

READ ALSO: Rio Paralympics में Gold लाने वाले मरियप्पन थांगवेलू को Bollywood ने Twitter पर दीं बधाईयां