लंदन: हॉलीवुड की अभिनेत्री और गायिका जेनिफर लॉपेज ने अपनी आत्मकथा ‘ट्रू लव’ को रिलीज करने का विचार त्याग दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि किताब में उन्होंने अपने निजी जीवन का कुछ ज्यादा ही खुलासा कर दिया है।

कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘बूटी’ की हिटमेकर ने बताया कि शुरूआत में उन्होंने परदे के पीछे की अपनी जिंदगी के बारे लिखा, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि अपनी तीन असफल शादियों के बारे में उन्होंने कुछ ज्यादा लिख डाला।

लॉपेज के विचार से, एक साल तक उन्होंने सोचा कि क्या किताब को जारी करना ठीक होगा। और फिर उन्हें लगा … ‘‘नहीं।’’