सुपरस्टार जितेंद्र अपने अलग स्टाइल और एक्टिंग को लेकर काफी चर्चा में रहते थे। करियर के पीक पर उन्होंने साल 1974 में शोभा कपूर से शादी की थी। हालांकि इससे पहले जितेंद्र हेमा मालिनी से भी प्यार का इज़हार कर चुके थे। यहां तक कि दोनों की शादी तक भी होने वाली थी, लेकिन धर्मेंद्र मद्रास पहुंच गए थे और उनके साथ शोभा कपूर भी मौजूद थीं। शोभा और जितेंद्र ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था।
जितेंद्र ने ‘The Kapil Sharma Show’ में बताया था, ‘लंबे समय तक काम करने के बाद मैंने कुछ समय आराम करने का मन बनाया। शोभा उस दौरान एयर होस्टेस थीं और लंदन में थीं। मैंने घरवालों से झूठ बोला कि मैं शूटिंग करने के लिए बाहर जा रहा हूं। इसके बाद मैं शोभा से मिलने के लिए लंदन पहुंच गया। शोभा जिस होटल में रुकी हुई थीं, मैं भी उसी होटल में रहने लगा। मैंने एक दिन इसके कमरे की बेल बजाई और दरवाजा खोलकर वो रोना लग गईं। क्योंकि ये उसके लिए हैरान कर देने वाला था।’
जितेंद्र ने आगे बताया था, ‘मैं एक फिल्म की शूटिंग के लिए मद्रास जा रहा था। शोभा ने कहा कि आज करवाचौथ है। लेकिन मैं जाने पर अड़ा रहा और उसे समझा दिया कि मेरा जाना बहुत जरूरी है। फ्लाइट शाम को सात बजे थी। मैं एयरपोर्ट पर गया तो पता चला कि फ्लाइट लेट है। मैंने बताया कि फ्लाइट रात में 8 या 9 बजे जाएगी तो बाहर देख लो कि चांद निकल रहा है या नहीं। मैं वापस घर पहुंच गया। मेरे घर से एयरपोर्ट तक दिखता है। मैं वापस आया तो उसने मुझे जाने नहीं दिया। बाद में पता चला कि वो फ्लाइट क्रैश हो गई है।’
इस दौरान एकता कपूर भी शो में मौजूद थीं। एकता कपूर ने बताया था, ‘जब कोई एक्टर बहुत ज्यादा पैसे मांगने लगता है तो मेरी मां बताती हैं कि इस एक्टर को हटा दो। बाद में फिर मैं जबरदस्ती शो में उसका एक्सीडेंट करवा देती हूं और उसे बाहर का रास्त दिखा देती हूं।’ जितेंद्र बताते हैं, ‘असल में मैं कंपनी का चेयरमैन हूं, लेकिन मेरी कंपनी में बिल्कुल भी नहीं चलती है। चलती सब एकता और शोभा की ही है।’