80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा एक दौर में शीर्ष अभिनेत्रियों के रूप में शुमार की जाती थीं। उन्होंने 15 साल की उम्र में क्लासिकल डांस करना शुरू किया था। उन्हें एक डायरेक्टर ने एक स्कूल परफॉर्मेंस के दौरान देखा था और इस तरह उनके करियर की शुरूआत हो गई थी। 3 मिनट के इस स्कूल परफॉर्मेंस के बाद से वे 50 फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बेहद त्रासदी भरी रही है। 1985 के दौर में जया प्रदा बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा चुकी थीं। इस दौर में ही वे इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ उनका विवाद हुआ था। जया उस समय काफी अकेली पड़ गई थी और उस दौर में फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से उनकी नज़दीकियां बढ़नी शुरू हुई थी। श्रीकांत ने जया की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।

जया धीरे-धीरे श्रीकांत के करीब आने लगी थी लेकिन इस रिश्ते में एक समस्या थी। दरअसल श्रीकांत शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे। लेकिन जया श्रीकांत को बेहद प्यार करती थी और वे इस प्यार में इस कदर डूबी हुई थी कि उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता था कि श्रीकांत शादीशुदा हैं। जया और श्रीकांत के अफेयर के चर्चे भी आम होने लगे थे लेकिन दोनों में से कोई भी इस रिश्ते को लेकर पीछे नहीं हटा। इसके बाद इस कपल ने एक बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया। जया और श्रीकांत ने 1986 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली थी। हालांकि हैरान करने वाली बात ये थी कि श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था और जया से शादी रचा ली थी। हैरानी की एक बात ये भी थी कि श्रीकांत की पहली पत्नी को कभी अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बात करते हुए नहीं सुना गया।

जया और श्रीकांत एक समय पर एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन उनकी लव स्टोरी का अंत बेहद दुखदायी रहा। हालांकि जया ने शादी के बाद भी काम करना जारी रखा था लेकिन शादी हो जाने के बाद उनकी मार्केट वैल्यू में काफी कमी देखने को मिली जिससे उनके करियर को जबरदस्त झटका लगा। वे श्रीकांत के घर भी नहीं रह सकती थी क्योंकि वे अपनी पहली पत्नी के साथ रहते थे। अनाधिकारिक शादी होने और दूसरी पत्नी होने की वजह से उन्हें अपने पति से कुछ भी नहीं मिल पाया। जया और श्रीकांत को कोई बच्चा नहीं भी था। अपने मातृत्व सुख के लिए उन्होंने अपनी बहन के बेटे को अडॉप्ट किया था और उस बच्चे की देखभाल अपने बच्चे के समान की। जया भले ही अब भी शादीशुदा हो लेकिन उन्हें सही मायनों में पत्नी होने का मान-सम्मान नहीं मिल पाया।

शाहरूख ने दिया अपनी पत्नी और बेटी के लिए एक इमोश्नल मेसेज