बॉलीवुड में एक दौर वो भी था जब अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी और अफवाह ये भी थी कि दोनों ही शादी भी करना चाहते हैं लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक की मां जया बच्चन इस रिश्ते से खुश नहीं थी और उन्होंने इस शादी को अपनी मंजूरी नहीं दी थी। शायद यही कारण था कि अभिषेक और रानी के बीच दूरियां बढ़ती रही और दोनों ने ही इस रिलेशनशिप को अलविदा कह दिया। फिल्मफेयर को दिए गए एक इंटरव्यू में रानी ने इस बारे में खुलकर चर्चा भी की थी।

रानी से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि आखिर उनकी दोस्ती में दरार कैसे आई और क्यों अभिषेक ने उन्हें अपनी शादी में इंवाइट नही किया। इस पर रानी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि इस मामले में केवल अभिषेक ही कोई जवाब दे सकते हैं। सच्चाई ये है कि अगर कोई इंसान आपको अपनी शादी में नहीं बुलाता है तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आप उनकी ज़िंदगी में कितने मायने रखते हैं। आप भ्रम में हो सकते हैं कि आप दोस्त हैं लेकिन शायद ये दोस्ती फिल्म के सेट्स तक ही सीमित होती है। ये साफ था कि हम केवल को स्टार थे और दोस्त नहीं थे। वैसे भी, अपनी शादी में बुलाना किसी का भी पर्सनल फैसला होता है। मेरे और अभिषेक के बारे में कई चीज़ों को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया। अभिषेक की शादी को सालों हो चुके हैं और मुझे लगता है कि अब हम सबको आगे बढ़ जाना चाहिए।’

साल 2003 में आई शाहरूख खान की फिल्म ‘चलते चलते’ में पहले ऐश्वर्या काम कर रही थी लेकिन सलमान खान ने फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या से  बदतमीज़ी की थी और उन्हें फिल्म से निकालने के बाद रानी मुखर्जी को फिल्म में रिप्लेस किया गया था। माना जाता था कि इसके बाद से ही रानी और अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या के बीच संबंध खास अच्छे नहीं थे। इस पर रानी ने कहा कि ये सच नहीं है। मुझे अपनी समकालीन एक्ट्रेसेस में ऐश्वर्या और प्रीति ज़िंटा बेहद पसंद हैं और हमारे बीच किसी भी तरह की परेशानी नहीं है।’ गौरतलब है कि रानी ने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा के साथ शादी रचाई थी।  अभिषेक और रानी ने यशराज बैनर तले कई फिल्मों में भी काम किया है। रानी और अभिषेक बंटी और बबली, लागा चुनरी में दाग, कभी अलविदा न कहना, युवा और बस इतना सा ख्वाब है जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।