Jawaani Jaaneman Full Movie Leaked Online by Tamilrockers Download: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर जवानी जानेमन (Jawani Janeman) बड़े परदे पर रिलीज चुकी है। फिल्म के मेकर्स बॉक्स ऑफिस पर इसके बेहतरीन कलेक्शन से  काफी खुश हैं। वहीं इस बीच फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि पाइरेटेड वर्जन उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने इसे ऑनलाइन लीक कर दी है। कई नए डोमेन से फिल्मों को लीक करने वाली तमिलरॉकर्स ने फिल्म का HD प्रिंट ऑनलाइन लीक किया है जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स इसे आसानी से डाउनलोड कर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि लीक की वजह से इसके बिजनेस पर काफी असर पड़ने वाला है।

सैफ की यह फिल्म अपने यूनिक सबजेक्ट की वजह से लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। यही वजह है कि रिलीज के दिन से ही दर्शकों को थिएटर में खींचने में कामयाब हुई है। फिल्म ने पहले दिन 3.24 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म के जरिए सैफ अली खान और तब्बू की जोड़ी लगभग 20 साल के बाद परदे पर वापसी की है। वहींं बॉलीवुड में कबीर बेदी की नातिन अलाया एफ ( Alaya F)  ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

गौरतलब है कि सैफ अली खान और तब्बू अलाया के पेरेंट्स की भूमिका में हैं जो एक रोमांटिक कॉमेडी है। सेक्रेड गेम जैसे वेबसीरीज से एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरे सैफ की हालिया तान्हाजी भी इस वेबसाइट ने लीक कर दी थी। अयज देवगन की उस फिल्म में भी सैफी की एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की थी। इसके आलावा तमिलरॉकर्स ने और कई फिल्में लीक करने का साहस दिखा चुका है इसके बावजूद इसपर कई बार कानूनी लगाम लगाया जा चुका है। लेकिन हर बार अपनी चालाकी से यह फिल्मों को रिलीज के दिन ही लीक करते आ रहा है।

हाल ही में इसने दीपिका की छपाक, अजय की तानाजी: द अनसंग वॉरियर भी ऑनलाइन लीक हो गई थी। पिछले साल सलमान की रिलीज दबंग 3, पति पत्नी और वो, मरजावां, ड्रीम गर्ल, भारत, कबीर सिंह जैसी फिल्में भी तमिलरॉकर्स का शिकार बन चुकी हैं।