बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कबीर बेदी की नतिनी और एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला जल्द ही फिल्म जवानी जानेमन से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ छोटे नवाब सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पहले से पसंद आ चुका है और अलाया की स्क्रीन प्रसेंस की काफी तारीफ हो रही हैं। उन्हें देख कर ऐसा नहीं लग रहा है कि ये उनकी पहली फिल्म है। एक इंटरव्यू के दौरान अलाया ने ये साबित कर दिया कि वो किसी भी बात से झिझकने या घबराने वाली एक्ट्रेस नहीं है बल्कि किसी भी मुद्दे पर खुल कर बोलने वाली अभिनेत्री हैं।

अलाया से जब पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन कार्तिक आर्यन के साथ एक ही बेड पर देखा जाए तो वो कैसा रिएक्ट करेंगी, इस बात का जवाब देते हुए इस यंग एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे इस बात का कोई भी आश्चर्य नहीं होगा अगर कार्तिक मेरे साथ मेरा बेड शेयर करते हुए दिखेंगे तो, उनका ये जवाब इस बात को दर्शाता है कि वो अपनी मां पूजा बेदी की तरह एक बोल्ड और स्ट्रेट फारवर्ड लेडी हैं।

इसके अलावा अलाया से जब पूछा गया कि कोई एक ऐसी चीज बताइए जो आपके पास है लेकिन अनन्या पांडे के पास नहीं है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अनन्या पांडे नेपोटिज्म को लेकर अच्छा जवाब नहीं दे सकतीं हैं लेकिन मैं दे सकती हूं। बता दें कुछ समय पहले अनन्या पांडे से नेपोटिज्म को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब देने पर वो जमकर ट्रोल हुई थीं।

इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उन्हें कार्तिक आर्यन काफी पसंद हैं और उनके साथ हॉट और स्टीमी सीन देने में कोई ऐतराज नहीं है, उन्हें लव आज कल के ट्रेलर में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच की कैमिस्ट्री को देखकर काफी अच्छा लग रहा है। बता दें सैफ और अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन 31 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।