बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी लंबे वक्त से फिल्मों से गायब हैं, हालांकि लाइमलाइट से दूर जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जावेद अपनी पोस्ट और कमेंट्स के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। अरविंद केजरीवाल के लिए ट्वीट कर चर्चा में आए जावेद ने इस बार सोशल मीडिया पर गोमूत्र ड्रिंक के लिए विज्ञापन लिखा है। जावेद ने ट्विटर अकाउंट पर एक आर्टिकल शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”जल्द ही हम यह ड्रिंक पी रहे होंगे और यह अभियान यंग जनरेशन को अपील करेगा। पेप्सी यही तो है सही च्वाइस।” इसके बाद यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया।

जावेद के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में सवाल पूछा, “भारत में भैंस भी दूध देती हैं और प्लास्टिक बैग खाती हैं और गाय के जैसा ही कचरा खाती है तो भैंस पवित्र नहीं है?” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “अब देश में गौमूत्र से ट्रेन चलने वाली है।” एक यूजर ने कहा, “बच्चे हेल्दी ड्रिंक पी रहे हैं, लेकिन देश के नेता अभी तक यूरिन में ही अटके हैं।” जबकि एक यूजर ने सवाल किया, “आप इसका मजाक बना रहे हैं कि समर्थन कर रहे हैं, पहले साफ करें।” एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अशिक्षित नेताओं के कारण बेशक भारत एक दिन बुलंदियों को छुएगा।”

जावेद जाफरी के पिता जगदीप जाफरी भी मशहूर कॉमेडी एक्टर रहे हैं। फिल्म ‘शोले’ और ‘अंदाज अपना अपना’ में उनके अभिनय के भुला पाना आसान नहीं है। जावेद जाफरी भी कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जावेद ‘धमाल’, ‘वॉर छोड़ न यार’, ‘पेइंग गेस्ट’, ‘डबल धमाल’, ‘सिंह इज किंग’, ‘ता रा रम पम’ और ‘बेशर्म’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके साथ ही जावेद छोटे परदे के शो ‘बूगी वूगी’ में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं।

Anushka Sharma, Alia Bhatt, Kareena Kapoor Khan, Katrina Kaif, Bollywood