भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस मसले पर सियासत भी देखने को मिल रही है। ताजा मामला लेखक तारिक फतेह और गीतकार जावेद अख़्तर से जुड़ा है। एक वीडियो को लेकर दोनों ट्विटर पर आमने-सामने आ गए। हाल ही में लेखक तारिक फतेह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘भारत में मुस्लिम फल विक्रेता ने एक बोतल में अपना पेशाब इकट्ठा किया और फिर बिक्री के लिए केले पर अपना मूत्र छिड़क दिया। मेरे समुदाय के साथ क्या गलत है? या अल्लाह, हम मुसलमान क्या हो गए हैं?’ तारिक के इस वीडियो को देख कर गीतकार जावेद अख्तर भड़क गए।

जावेद ने तारिक के इस वीडियो पर रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये क्या बकवास है अगर कोई बीमार दिमाग वाला व्यक्ति ऐसा करना भी चाहता होगा, तो वो बोतल टारगेट क्षेत्र में जाकर सार्वजनि रूप से क्यों भरेगा। क्या वह इसे अपने घर से भर कर नहीं ला सकता है। आप इस बकवास पर विश्वास कैसे कर सकते हैं। अपने सामान्य ज्ञान का उपयोग करें तारिक साहब और अपनी जानकारी के सूत्र को बदलें।’ तारिक फतेह के इस वीडियो पर जावेद अख्तर के कमेंट के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते नजर आ रहे हैं।

वहीं यह पहला मौका नहीं है जब जावेद अख्तर ने राइटर तारिक फतेह की किसी बात को नापसंद कर उन्हें इस तरह का जवाब दिया है। इससे पहले तारिक फतेह ने एक Tiktok वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था जिसमें तीन मुस्लिम युवक नजर आ रहे थे। मुस्लिम युवक कहते हैं- ‘वेलकम टु इंडिया कोरोना वायरस’। इस टिकटॉक वीडियो को शेयर कर तारिक ने चुटकी लेते हुए लिखा था। उन्होंने लिखा था,’भारतीय मुस्लिम युवक इंडिया में कोरोना वायरस का वेलकम कर रहे हैं।’

जिसके बाद तारिक फतेह के इस ट्वीट का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा था कि ‘तारिक साहब संसार में हर कम्यूनिटी में ऐसा लोगों में पागलपन है। आप इस वजह से पूरे समूह को ऐसा नहीं कह सकते। आप ऐसों को क्रिटिसाइज करते हैं मैं आपके साथ हूं, लेकिन आपका ये इंडियन मुस्लिम कहना सही नहीं है यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है।यह अपमानजनक है।’ बता दें गीतकार जावेद अख्तर कोरोना वायरस को लेकर चल रही खबरों को लेकर ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं।