बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो लगातार कोरोनावायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में खबर सामने आई की 25 प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रक मध्य प्रदेश जा रहा था, जिसे दिल्ली पुलिस ने पकड़ कर सीज कर दिया है। दिल्ली पुलिस के इस कारनामें को देख कर जावेद अख्तर भड़क गए और उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है। जावेद ने ट्वीट कर लिखा,’इसका क्या मतलब है । क्या प्रवासी मजदूर किसी प्रकार का गैरकानूनी काम कर रहे थे’

वहीं इससे पहले पिछले दिनों जावेद अख्तर और तारिक फतेह ट्विटर पर आमने-सामने आ गए थे। दरअसल तारिक फतेह ने पिछले दिनों ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था। कि ‘ये हिंदुस्तान का मुसलमान है जो एक बोतल में अपना पेशाब भर कर केलों पर छिड़क रहा है, या अल्लाह क्या हो गया है मेरी कोम को’ जावेद अख्तर ने तारिक फतेह के इस ट्वीट पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा था, ‘तारिक साहेब मेरी ये समझ में नहीं आता कि आप इस तरह की बातों पर विश्वास कैसे कर लेते हैं, बेहतर होगा कि अपना कॉमन सेंस यूज करने और अपने खबर की सोर्स भी बदलें।’

इस ट्वीट के बाद दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। जावेद अख्तर ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट कर तारिक फतेह पर निशाना साधा। फतेह भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने जावेद अख्तर को जवाब दिया। जावेद अख्तर ने तारिक फतेह को घेरते हुए लिखा, ‘एक वक्त था जब मैं तारिक फतेह कि उनकी बेखौफ लेखनी और खिलाफत जैसे आईडिया और ISIS जैसे संगठनों के खिलाफ बेखौफ बोल के लिए इज्जत करता था। लेकिन अब तो वे विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता की तरह व्यवहार करने लगे हैं। दया आती है…’।

जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए तारिक फतेह ने लिखा, ‘जावेद साहब आपने साबित कर दिया कि खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाले और उर्दू बोलने वाले अधिकांश मुसलमानों की त्वचा के नीचे हिंदुओं से नफरत करने वाला एक इस्लामिस्ट रहता है। जिस तरीके से जिन्ना और ‘सारे जहां से अच्छा’ फेम इकबाल जिहादी बन गए, अब उसी तरह आपका नाम भी हिंदुओं से घृणा करने वाली हाल ऑफ फेम की लिस्ट में शामिल किया जाएगा… मुबारक हो कामरेड’।