Javed Akhtar: बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। जावेद कई बार अपने ट्वीट्स की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते  हैं। लेकिन हाल ही में जावेद अख्तर उन्हें ट्रोल करने वाले एक शख्स पर तब भड़क गए जब उस शख्स ने उन्हें ट्विटर पर कायर लिख कर संबोधित किया। जावेद इस कदर उस शख्स पर नाराज हुए कि उन्होंने उसे जाहिल तक कह डाला और उसके पूछे गए सवाल का मुंहतोड़ जवाब दिया।

दरअसल हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ‘मैंने जिस कम्युनिटी में जन्म लिया है, उसके सारे कट्टरपंथी और सांप्रदायिक ग्रुप की मैंने हमेशा आलोचना की है। ये वो काम है जो आपने जिंदगी में एक बार भी नहीं किया होगा। किस मुंह से मुझसे सवाल करते हैं।’ जावेद के इस ट्वीट के बाद एक अन्य यूजर ने उनको ट्रोल करते हुए जवाब में लिखा , ‘अशोक पंडित के सवाल का जवाब तो दीजिए, जिस मुंह से आप उल्टा सीधा बोले जा रहे हैं सीधा जवाब नहीं दे पा रहे हैं। आप सीधे क्यों नहीं बोलते की आप जमातियों के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे कायर हैं आप।’

शख्स के इस ट्वीट को देखकर जावेद अख्तर भड़क गए और उन्होंने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा,’मैं कायर नहीं हूं तुम जाहिल हो तुम ना जानते हो और ना जानना चाहते हो कि मैं तबलीगी जमात जैसे संगठनों की हजार बार आलोचना कर चुका हूं। चलो फिर से कह देता हू कि मेरे दिल में तबलीगी जमात के लिए सिर्फ निंदा है और उनको अपने किए की सजा मिलनी ही चाहिए।’

बता दें वहीं इससे पहले जावेद अख्तर की तबलीगी जमात को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित से ट्विटर वॉर देखने को मिली थी। जावेद ने अशोक पंडित के ट्वीट का जवाब देते हुए कहते दिखे थे, कि आप मुझे पहले से जानते हैं तो क्या आप ये बात नहीं जानते हैं कि मैं कंम्युनल नहीं हूं। गलत चाहे मुस्लिम करे या हिंदू मैं उसकी हमेशा से ही निंदा करते आया हूं।