Javed Akhtar: बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। जावेद कई बार अपने ट्वीट्स की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। लेकिन हाल ही में जावेद अख्तर उन्हें ट्रोल करने वाले एक शख्स पर तब भड़क गए जब उस शख्स ने उन्हें ट्विटर पर कायर लिख कर संबोधित किया। जावेद इस कदर उस शख्स पर नाराज हुए कि उन्होंने उसे जाहिल तक कह डाला और उसके पूछे गए सवाल का मुंहतोड़ जवाब दिया।
To suniye seedhi baat maen nay jis community mein janam liya hai uss ke saare bigots or communal groups ko hazar baar condemn kiya hai . Eh voh kaam hai jo aap ne zindagi mein eik baar bhi nahin kya hai . Aap kis moonh se mujh se sawal karte hain
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 17, 2020
दरअसल हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ‘मैंने जिस कम्युनिटी में जन्म लिया है, उसके सारे कट्टरपंथी और सांप्रदायिक ग्रुप की मैंने हमेशा आलोचना की है। ये वो काम है जो आपने जिंदगी में एक बार भी नहीं किया होगा। किस मुंह से मुझसे सवाल करते हैं।’ जावेद के इस ट्वीट के बाद एक अन्य यूजर ने उनको ट्रोल करते हुए जवाब में लिखा , ‘अशोक पंडित के सवाल का जवाब तो दीजिए, जिस मुंह से आप उल्टा सीधा बोले जा रहे हैं सीधा जवाब नहीं दे पा रहे हैं। आप सीधे क्यों नहीं बोलते की आप जमातियों के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे कायर हैं आप।’
Maen kayar nahin hoon tum jahil ho Tum na jante ho na janna chahte ho ke main TJ jaise groups ko hazar baar condemn kar chuka hoon Chalo Phir keh deta hoon ke mere dil mein TJ ke liye sirf contempt hai Unko apne kiye ki saza milni chahiye . Ab kya hoga .Tum to communal hi rahogay
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 18, 2020
शख्स के इस ट्वीट को देखकर जावेद अख्तर भड़क गए और उन्होंने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा,’मैं कायर नहीं हूं तुम जाहिल हो तुम ना जानते हो और ना जानना चाहते हो कि मैं तबलीगी जमात जैसे संगठनों की हजार बार आलोचना कर चुका हूं। चलो फिर से कह देता हू कि मेरे दिल में तबलीगी जमात के लिए सिर्फ निंदा है और उनको अपने किए की सजा मिलनी ही चाहिए।’
बता दें वहीं इससे पहले जावेद अख्तर की तबलीगी जमात को लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित से ट्विटर वॉर देखने को मिली थी। जावेद ने अशोक पंडित के ट्वीट का जवाब देते हुए कहते दिखे थे, कि आप मुझे पहले से जानते हैं तो क्या आप ये बात नहीं जानते हैं कि मैं कंम्युनल नहीं हूं। गलत चाहे मुस्लिम करे या हिंदू मैं उसकी हमेशा से ही निंदा करते आया हूं।