बिग बॉस सीज़न 12 शुरू हो चुका है। पहले ही एपिसोड में कई दिलचस्प जोड़ियां और प्रतियोगी दर्शकों को देखने को मिले लेकिन वरिष्ठ गायक अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा शो में उर्वशी और दीपक ठाकुर की जोड़ी भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। शो में मौजूद प्रतियोगी न केवल अनूप और जसलीन के रिलेशनशिप को लेकर खासे उत्सुक हैं बल्कि ये भी जानने में दिलचस्पी दिखा रहे थे कि दोनों का रिलेशनशिप शुरू कैसे हुआ था।

बिग बॉस के घर में एंट्री करने के बाद जसलीन अपने लिए बेड की तलाश कर रही थीं। अनूप जलोटा भी उनके साथ ही थे। जसलीन एक बेड को चुन चुकी थी वहीं अनूप ने जसलीन के साथ वाले बेड को चुन लिया। हालांकि अनूप को पता चला कि जसलीन के साथ वाला बेड पहले से ही बुक है। ये देखकर जसलीन ने अनूप से पूछा कि आप कहां पर, किसके साथ एडजस्ट करेंगे? फिर जसलीन ने खुद ही कहा कि  अभी आप वेट करिए आपको पार्टनर मिल जाएगा। ये कह कर उन्होंने अनूप की तरफ स्माइल किया और अनूप भी जसलीन के इस व्यंग्य को भांपते हुए हंसने लगे।

गौरतलब है कि बिग बॉस के मंच पर अनूप और जसलीन के रिलेशनशिप के बाद इस कपल ने सुर्खियां बटोरनी शुरू की थी।  एक दूसरे के साथ बेहद कंफर्टेबल नज़र आए थे। बिग बॉस में अपनी एंट्री से पूर्व दोनों ने एक दूसरे को डेट करने की बात को स्वीकारा था। हालांकि बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले जसलीन के साथ अफेयर की खबरों को अनूप जलोटा ने अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘जसलीन मेरी स्टूडेन्ट है और हम दोनों के बीच म्यूज़िक की एक खास पार्टनरशिप है।’ हालांकि सलमान खान के साथ बातचीत के दौरान और पत्रकार दिबांग से बात करते हुए दोनो ने साफ किया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।