बिग बॉस सीजन 12 के ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। शो की सबसे ज्यादा अनूप जलोटा और जसलीन मथारु की चर्चा हो रही है। लोगों को इनके बीच की खट्टी-मीठी तरकरार और प्यार देखने के लिए रात के 9 बजने का इंतजार रहता है। इन सब के बीच में अब जसलीन मथारु का एक ऐसा राज दर्शकों के सामने आ गया है जिसे उन्होंने अनूप जलोटा से भी छिपाकर रखा था।
दरअसल बिग बॉस के घर में घरवालों के सीक्रेट से जुड़ा एक टास्क चल रहा था। इस टास्क मे दीपक और शिवाशीष कप्तानी के लिए भिड़ रहे थे। इस दौरान एक सवाल के बारे में पूछा गया। इस सवाल में लिखा था ‘मेरा एक फेमस सेलेब्रिटी के साथ गहरा रिश्ता था और मेरे अभी के पार्टनर भी नहीं जानते इस बारे में’। शिवाशीष ने इस सवाल के जवाब में जसलीन का नाम लिया, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें एक प्वाइंट दिया। हालांकि, अनूप जलोटा जसलीन को बताते हैं कि उन्हें पहले से ही उनके पुराने रिश्ते के बारे में पता है। इसके बाद बातचीत के दौरान वह जसलीन के एक्स के बारे में बोलते हुए दो बार सुखी नाम लेते हैं। जसलीन उन्हें नाम लेने से रोकती हैं।
अनूप बताते हैं कि उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों से जसलीन और सुखी जी के रिश्ते के बारे में सुना हुआ था। गौरतलब है कि सुखविंदर सिंह को इंडस्ट्री में सुखी जी के नाम से भी जाना जाता है। सुखविंदर बॉलीवुड के मशहूर गायक हैं और कई ब्लॉकबस्टर गीतों को अपनी आवाज़ दे चुके हैं। जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी सुखविंदर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।