BIGG BOSS 12: बिग बॉस 12 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। घर-सदस्यों के बीच होने वाली झड़प और बहस दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है। शो में अनूप जलोटा और जसलीन भथारू भी बेहद समझदारी से गेम खेल रहे हैं। इसी दौरान जसलीन और अनूप जलोटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है जिसमें जसलीन अनूप जलोटा को कपड़ों के लिए धोखा देते हुए दिखाई पड़ रही हैं।
दरअसल बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था जिसमें सभी मुकाबला सिंगल्स वर्सेज जोड़ीदार के बीच था। टास्क में सिंगल सदस्यों को किडनैपर की भूमिका अदा करनी थी और जोड़ीदार में से किसी एक शख्स का अपहरण करना था। इसके बाद सिंगल्स को जोड़ीदारों से अपनी एक बात को मनाना था। यदि जोड़ीदार सिंगल्स की शर्त को पूरा करने में कामयाब हो जाते हैं तो एक सिंगल सदस्य नॉमिनेट हो जाएगा और अपहरण होने वाली जोड़ी सुरक्षित।
https://twitter.com/TheKhbri/status/1046670924567760896
टास्क के मुताबिक दीपिका ने जसलीन-अनूप जलोटा की जोड़ी में से अनूप का अपहरण किया था और बदले में जसलीन से उनके सारे कपड़े और मेकअप नष्ट करने की मांग की थी। इसके साथ ही दीपिका ने जसलीन को अपने बाल भी छोटे करने के लिए कहा था। हालांकि जसलीन ने अपने जोड़ीदार अनूप को मुक्त कराने की बजाय सिंगल सदस्यों की शर्त को पूरा करने के इंकार कर दिया। जसलीन के कपड़ों के लिए काफी अग्रेसिव होती भी नजर आ रही हैं, यह सब देखकर अनूप जलोटा शॉक्ड हो जाते हैं। यह एपिसोड आज रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।
