टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने 10 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने टीवी सीरियल के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अहम भूमिका अदा की है। खासकर सीरियल ‘तू आशिकी’ और ‘हिचकी’ से जन्नत जुबैर को खूब लोकप्रियता मिली थी। लेकिन एक्टर सलमान खान की तरह ही जन्नत जुबैर भी ऑनस्क्रीन किस के सख्त खिलाफ हैं। उनकी इस बात को लेकर सीरियल ‘तू आशिकी’ के सेट पर उनकी मम्मी और निर्माताओं में बहस भी हो गई थी।
जन्नत जुबैर ने सीरियल ‘तू आशिकी’ की शूटिंग के दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में बताया था कि वह कैमरे के सामने ऐसा कोई काम नहीं करेंगी जिससे उन्हें असहज महसूस हो। इसके साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि अगर उनके सामने कोई सुपरस्टार भी मौजूद हो, तो भी वह स्क्रीन पर लिप-लॉक सीन शूट नहीं करेंगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जन्नत जुबैर ने कहा था, “लोगों को इस डर से नहीं झुक जाना चाहिए कि उन्हें आगे काम नहीं मिलेगा। मैं अपनी शर्तों पर काम करती हूं, और अगर मैं किसी भी चीज के साथ सहज महसूस नहीं करती तो वह काम मैं बिल्कुल भी नहीं करती। किसी भी एक्टर को उसकी मर्जी के खिलाफ कुछ करने पर बल नहीं देना चाहिए।”
जन्नत जुबैर ने इस बारे में आगे कहा, “मेरी स्थिति भी कुछ इसी प्रकार की है। इस प्रोजेक्ट में कोई भी किसिंग सीन नहीं होगा और ना ही टीम मेरे शरीर का इस्तेमाल ऐसे चीजों के लिए कर सकती है, जिसके साथ मैं कम्फर्टेबल महसूस न करूं। मैं 17 साल की हूं और मुझसे उन चीजों की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं रखी जा सकती है जो कि एक 27 वर्ष का व्यक्ति करेगा।”
जन्नत जुबैर ने इंटरव्यू में लिप लॉक सीन पर बात करते हुए कहा, “हर चीज की एक उम्र होती है। हालांकि, मैंने यह कहा भी था कि मेरे सामने कोई सुपरस्टार भी कास्ट किये जाएं, तब भी ऑनस्क्रीन लिप लॉक जैसा कोई सीन नहीं करूंगी। ये बात फिल्हाल प्रश्न से बाहर है। मैं अपनी रोजी-रोटी के लिए इस पेशे पर निर्भर नहीं हूं तो इसलिए मुझपर किसी भी चीज के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता है।”
बता दें कि जन्नत जुबैर बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा रही हैं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘तू आशिकी’ सीरियल खत्म होने के बाद वह इस बात से परेशान हो गई थीं कि वह क्या करें, क्योंकि उन्होंने करीब ढाई महीनों तक कोई काम नहीं किया था। ऐसे में उन्होंने अपने माता-पिता से भी कहा था कि वह दोबारा एक्टिंग करना चाहती हैं।