बॉलीवुड अभिनेत्री श्री देवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान कपूर के साथ फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर जाह्नवी कपूर चर्चा में हैं। जाह्नवी कपूर और ईशान कपूर ने मीडिया के सामने आकर फिल्म जगत में खासा सुर्खियां बटोरी। दर्शक दोनों की फिल्म में कमेस्ट्री देखने को लेकर खासा उत्साहित हैं। इसी दौरान खबर है कि श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है कि उनको दूसरी फिल्म का ऑफर मिला है। फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड अभिनेत्री का रोल निभाते हुए नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड जगत में चर्चा है कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ में जाह्नवी कपूर लीड अभिनेत्री के किरदार में नजर आ सकती हैं।

Ranveer Singh, Ranveer Singh in Jio Filmfare 2018, Ranveer Singh Weird GetUp, Ranveer Singh Weird Dresses, Ranveer Singh Looks, Ranveer Singh Trolled, Ranveer Singh Latest Pictures, Ranveer Singh Photos, Ranveer Singh Padmavat

रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंबा में अबतक किसी भी अभिनेत्री का नाम फाइनल नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी इश फिल्म में किसी नए चेहरे को लेना चाहते हैं। फिल्म फेयर डॉट कॉम ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर नजर आ सकी हैं। करण जौहर जो कि फिल्म ‘धड़क’ के निर्माता हैं, उन्होंने श्रीदेवी को सलाह दी है कि रणवीर कपूर एक युवा सुपरस्टार हैं, जाह्नवी को उनके शुरुआती करियर को फायदा होगा। फिलहाल फिल्म ‘सिंबा’ को लेकर अभिनेत्री के लीड रोल को लेकर आधिकारिक रुप से घोषणा नहीं हुई है।

रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘सिंबा’ के बारे में जाह्नवी कपूर ने फिलहाल आधिकारिक रुप से कोई बयान नहीं दिया है। जाह्नवी कपूर और ईशान कपूर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माता अभ फिल्म को जून में रिलीज करना चाहते हैं। जबकि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ 28 दिसंबर में रिलीज होगी।