बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अपने बड़े भाई अर्जुन कपूर के नजदीक आ गईं। एक्टर ने भी अपनी सौतेली बहनों का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन कपूर अकसर अपनी बहनों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ नजर आते हैं। हालांकि एक्ट्रेस के निधन से पहले स्थिति इसके बिल्कुल उलट थी। वे लोग मिलते तो थे, पर एक-दूसरे से कभी बातें नहीं करते थे। इस बात का खुलासा खुद अर्जुन कपूर ने बाजार मैगजीन को दिए इंटरव्यू में किया था।

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर संग अपनी पुरानी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, “हमारे बीच में एक प्रकार की चुप्पी थी। हम मिलते थे, लेकिन कभी भी एक दूसरे से बातें नहीं किया करते थे।” अर्जुन कपूर के अलावा खुद जाह्नवी कपूर ने भी अपने पिता के बारे में बात की।

जाह्नवी कपूर ने इंटरव्यू में कहा, “मैंने अपने परिवार से काफी कुछ सीखा है। हमारे पिता एक हैं, हमारा खून एक है।” उनकी इस बात पर अर्जुन कपूर ने चुटकी लेते हुए कहा, “शुक्र है कि तुम्हें यह बातें पता हैं।” जाह्नवी कपूर ने इस बारे में आगे कहा, “ये चीजें ऐसी हैं, जिन्हें हमसे कभी भी कोई छीन नहीं सकता है।”

जाह्नवी कपूर ने अर्जुन कपूर और अंशुला के बारे में बातें करते हुए कहा, “ऐसा नहीं है कि हम रोजाना ही एक-दूसरे के घर जाते हैं और एक-दूसरे की जिंदगी से जुड़ी हर एक बातें जानते हैं। लेकिन मैं भैया और अंशुला दीदी के साथ थोड़ा सुरक्षित महसूस करती हूं। मैं रोजाना सुबह इस चीज को जानते हुए जगती हूं कि कुछ भी हो जाए, मेरे पास उनका साथ है।”

जाह्नवी कपूर ने इस बारे में आगे कहा, “मैं यह उनके बारे खुलकर और बहुत ही आराम से कह सकती हूं।” बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया था कि हम अभी भी एक परफैक्ट फैमिली नहीं हैं, बल्कि एक-दूसरे के बारे में चीजें सीखने और जानने की कोशिश कर रहे हैं।

अर्जुन कपूर ने बहनों संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था, “हम अभी भी अलग-अलग परिवार हैं जो एक-दूसरे से घुलने मिलने और एक साथ आने की कोशिश कर रहा है। मैं झूठ नहीं फैलाना चाहता कि हमारे बीच सबकुछ बिल्कुल ठीक है।”